Advertisement
एक लुटेरा धराया
पूर्व मुखिया की बाइक लूटकर भाग रहे थे अपराधी नौतन : खड्डा चुड़ीहरवा टोला के नहर के समीप शनिवार की शाम पंचायत के पूर्व मुखिया किशोरी साह की बाइक लुटेरों ने छीन ली. मुखिया ने शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़े. इस दौरान लुटेरों ने पूर्व मुखिया को पीट कर घायल भी कर दिया. मुखिया […]
पूर्व मुखिया की बाइक लूटकर भाग रहे थे अपराधी
नौतन : खड्डा चुड़ीहरवा टोला के नहर के समीप शनिवार की शाम पंचायत के पूर्व मुखिया किशोरी साह की बाइक लुटेरों ने छीन ली. मुखिया ने शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़े. इस दौरान लुटेरों ने पूर्व मुखिया को पीट कर घायल भी कर दिया. मुखिया ने चिल्लाना शुरू किया .
शोर सुन घटनास्थल पर ग्रामीणों पहुंच गये और लुटेरों को खदेड़ने लगे. दो लुटेरे बाइक लेकर भाग गये जबकि एक पकड़ा गया. मौके पर पहुंची नौतन पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि लुटेरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके सहयोगियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी भी चल रही है.
इधर, घायल पूर्व मुखिया किशोर साह को बेतिया सदर अस्पताल में भरती करा दिया गया है. पूर्व मुखिया किशोरी ने बताया कि वह शनिवार की शाम बेतिया से वापस अपने घर लौट रहा था. तभी चुड़ीहरवा टोला नहर के समीप अपराधियों ने उसे घेर लिया और उससे जबरन बाइक छीन ली. मुखिया ने जब उनका पीछा करना चाहा तो वे लोग उस पर हमला बोल दिया.
आम के पेड़ पर चढ़ गया था लुटेरा
ग्रामीणों ने जब पूर्व मुखिया के साथ घटी घटना को लेकर लुटेरों को खदेड़ना शुरू किया. उसी दौरान एक लुटेरा जान बचाने की नियत से आम की पेड़ पर चढ़ गया. बाकी वहां से फरार हो गये. ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़े लुटेरे को पकड़ लिया. गिरफ्तार लुटेरा के संबंध में पुलिस ने बताने से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement