27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ के हमले में दस वर्षीय बच्चा घायल

कुहासा के कारण बाघ को नहीं देख पाया बच्चा मैनाटांड़ : वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट के जंगल से सटे मानपुर थाने में जिगना गांव के सरेह में गेहूं का पटवन कर रहे दस वर्षीय बालक धीरज कुमार पर शुक्रवार को दिन में दो बजे बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में […]

कुहासा के कारण बाघ को नहीं देख पाया बच्चा

मैनाटांड़ : वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट के जंगल से सटे मानपुर थाने में जिगना गांव के सरेह में गेहूं का पटवन कर रहे दस वर्षीय बालक धीरज कुमार पर शुक्रवार को दिन में दो बजे बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में बच्चे को ग्रामीण रामपुर ले गयेे. प्राथमिक इलाज के बाद उसे मैनाटाड़ सीएचसी पहुंचाया गया.
घायल धीरज कुमार ने बताया कि वह जिंगना गांव के सरेह में अपने खेत में था. उस समय गेहूं की फसल की पटवन कर रहा था. उसके साथ दो-तीन और लोग भी थे. कुहासा का फायदा उठाकर जंगल से आकर बाघ ने हमला कर दिया. धीरज कुमार ने बताया कि मुझे बाघ ने ही घायल किया है. इधर मंगुराहा वन क्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि दिन में तेंदुआ या बाघ निकलने की कोई संभावना नहीं रहती है. फिर भी मानपुर वन क्षेत्र कर्मी यह पता लगा रहे हैं कि उस बालक को किस जंगली जानवर ने काटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें