नाबार्ड की योजना से शेखटोली में 3.90 करोड़ से होगा 56 मीटर लंबे पुल का निर्माण
Advertisement
खनुआ नाला पर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू
नाबार्ड की योजना से शेखटोली में 3.90 करोड़ से होगा 56 मीटर लंबे पुल का निर्माण पटना से पहुंची सर्वे टीम ने ध्वस्त पुल के दक्षिण दिशा में किया स्थल चयन लौरिया : प्रखंड के गोनौली गांव के जाने वाले खनुआ नाले पर ध्वस्त पुल का नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके नवनिर्माण […]
पटना से पहुंची सर्वे टीम ने ध्वस्त पुल के दक्षिण दिशा में किया स्थल चयन
लौरिया : प्रखंड के गोनौली गांव के जाने वाले खनुआ नाले पर ध्वस्त पुल का नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके नवनिर्माण से बारह गांवों के लोगों को आवागमन का मार्ग आसान होगा. इसको लेकर तीन दशकों से परेशानी थी.निर्माण स्थल पर संवेदक व विभागीय टीम की ओर से सर्वे करने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल रहा.
ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल बगहा 1 के कार्यपालक अभियंता दरभंगी राम एवं कनीय अभियंता संतोष चौबे ने बताया कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा तथा 2020 में इसका लोकार्पण होगा. पदाधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि पुल निर्माण के लिए पटना से सर्वे टीम आयी है. इनके द्वारा पुल के दक्षिण दिशा में स्थल चयन किया गया है.
पदाधिकारियों ने बताया कि पुल की लंबाई 56मीटर होगी. पुल निर्माण में तीन करोड़ नब्बे लाख की लागत आयेगी. नाबार्ड योजना से लौरिया शेख टोली में पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. वहीं संवेदक अशोक गुप्ता ने गुणवत्तापूर्ण व समय अवधि से पहले काम संपन्न कराने की बात कही. इस दौरान ग्रामीण प्रफुल्ल तिवारी, संजय मिश्रा, शशि कुशवाहा, मुन्ना साह आदि ने सरकार व पुल निर्माण विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement