12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के अभियुक्त शेख कवल को गला दबा कर मार डाला

कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था शेख कवल बाबूजान की हत्या के मामले में शेख कवल के दो पुत्र अब भी हैं जेल में नौतन/जगदीशपुर : नौतन थाना क्षेत्र की दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के शेखटोली गांव में रविवार को दोपहर बांस काटने गये अधेड़ शेख कवल की गला दबा कर हत्या कर […]

कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था शेख कवल

बाबूजान की हत्या के मामले में शेख कवल के दो पुत्र अब भी हैं जेल में
नौतन/जगदीशपुर : नौतन थाना क्षेत्र की दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के शेखटोली गांव में रविवार को दोपहर बांस काटने गये अधेड़ शेख कवल की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर गांव में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शेख कवल रविवार के दिन में एक बजे से घर से टांगी लेकर बांस काटने के लिए निकले थे. शाम होने के बाद वे घर वापस नहीं लौटे. इस बाबत परिजनों और उनकी पुत्री शब्या खातून व खुशबू ने बताया कि काफी तलाश के बाद भी कहीं पता नहीं चला. उसके बाद उनके शव मिलने की जानकारी हुई है.
बता दें कि शेख कवल के दो पुत्र हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. वहीं, कवल की पत्नी अपने लड़कों की जमानत के लिए घर से बाहर चली गयी थी. गांव में चर्चा का बिषय बना हुआ है कि 2017 में जमीन विवाद को लेकर बाबू जान मियां की हत्या हुई थी. उसी हत्या के आरोप में शेख कवल के पुत्र शेख झुना व शेख कारी जेल में बंद है. शेख कवल के पुत्री खुशबू ने आरोप लगाया कि हमारे पिता की हत्या गांव के शेख गुलाब के द्वारा की गयी है.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. पुलिस को मानें तो मृतक कवल मियां के शरीर में किसी प्रकार का कोई निशान नजर नहीं आ रहा है. साथ ही गला दबाने की पहचान भी नहीं हो रही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का उद्भेदन किया जा सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
2017 में भूमि विवाद को लेकर हुई थी बाबूजान की हत्या : 2017 में दक्षिण तेल्हुआ के बाबू जान मियां की हत्या भूमि विवाद में हुई थी. हत्या का आरोप शेख कवल व इनके दो पुत्रों पर लगा. मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शेख कवल करीब एक साल से जमानत पर बाहर थे. जबकि उनके दो पुत्र अभी भी जेल में बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें