18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 बकायेदारों की होगी गिरफ्तारी, वारंट जारी

बेतिया : पंजाब नेशनल बैंक के 45 बकायादारों को गिरफ्तार करने आदेश जारी किया है. यह आदेश जिला निलाम पत्र पदाधिकारी की ओर से सभी बकायादारों के विरूद्ध 31 लाख 83 हजार 995 राशि की वसूली के लिए बॉडी वांरट जारी किया गया हैं. बकायदारों की गिरफ्तारी को लेकर जिला निलाम पदाधिकारी वारंट जारी करते […]

बेतिया : पंजाब नेशनल बैंक के 45 बकायादारों को गिरफ्तार करने आदेश जारी किया है. यह आदेश जिला निलाम पत्र पदाधिकारी की ओर से सभी बकायादारों के विरूद्ध 31 लाख 83 हजार 995 राशि की वसूली के लिए बॉडी वांरट जारी किया गया हैं. बकायदारों की गिरफ्तारी को लेकर जिला निलाम पदाधिकारी वारंट जारी करते हुए वांरट तामिला के लिए पुलिस अधीक्षक जयंतकांत को पत्र भेजा है.

जिन्हें बकायेदारों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है, उसमें दुबवलिया के दीप महतो, बुनेल महतो, चुहडी के सुरेश, जबदौल के नारायण पांडेय, पटखौली के अवधेश तिवारी, बेलवा के दिवाकर ठाकुर, जबदौल के अच्छेलाल साह, रानीपुर के बेचू राम, बेलवा के सुरेश तिवारी, औरहिया के शिवनाथ प्रसाद, दुबौलिया के मकसूद आलम व कुश महतो, औरहिया के प्रकाश शर्मा, दुबौलिया के मनोज कुमार तिवारी, औरहिया के सुभाष प्रसाद, शिवटोला के रामवचन साह, सबैया खुर्द के मारकंडेय मिश्र, औरहिया के सिंदेश्वर प्रसाद, औरहिया के रमेश कुमार पांडेय, रानीपुर टोला के घनश्याम राम, बरवां-ओझा के अमरेंद्र कुमार झा, कुड़वा मठिया के नवीन कुमार सिंह, जबदौल के आनंद तिवारी, कुडवा मठिया के संतोष कुमार गुप्ता, उग्रसेन टोला के रामाधार राय, तुरहापट्टी के अमर साह, दुबौलिया के मदन यादव व भरत यादव, मोतीपुर के हजरत अंसारी, गरभुआ लाला टोला के शंभू साह, पटखौली चुहड़ी के बाबूनंद तिवारी, पुरैनिया के असरफ आलम, औरहिया के म़ हारुन, बेलवा के प्रभु तिवारी, डोकनपुर के सुदामा महतो, बेलवा के सचिता मिश्रा, परसौना के सत्यप्रकाश पांडेय, रानीपुर बेतवनिया के अजय कुमार, उग्रसेन टोला के रामाशंकर राय, कुडवा-मठिया के जगरनी देवी, मचहां के फूलकुमारी देवी, रमपुरवा के सुमन देवी, कुडवा-मठिया की मांती देवी, हीरापाकड़ की सुनीता देवी व मोतीपुर की प्रभावती देवी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें