बगहा : नगर थाना क्षेत्र के छत्रौल चौक के समीप से बगहा पुलिस ने रविवार को दो देसी एकनाली बंदूक व सात जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर इस मामले में लिप्त दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी तेज कर दी गयी है. थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि फरार दोनों मास्टर माइंड अपराधियों की धर पकड़ को ले छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इनमें बगहा थाना के रजवटिया निवासी छोटू यादव एवं चिउटाहा थाना के लक्ष्मीपुर सौराहा निवासी दिलीप महतो शामिल हैं. घटना के दिन गिरफ्तार दो अपराधी अशोक राम व सुनील महतो अपने साथी दिलीप महतो के साथ हथियार लेकर छोटू यादव के रजवटिया स्थित घर जा रहे थे. जहां से इन चारों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनायी गयी थी.
लेकिन पुलिस को पहले ही भनक लग गयी. रास्ते में ही छापेमारी कर दो अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि टीवीएस बाइक के चेचिस व इंजन नंबर से उसके बिक्रीनामा को खंघाला जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही फरार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.