बगहा/चौतरवा : लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग से जुड़ी इंगलिशिया जैनी टोला सड़क मार्ग में शनिवार को एक साइकिल सवार की मौत ट्रक की ठोकर से हो गयी. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल के समीप संपर्क पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना के बाबत बताते है कि जैनी टोला निवासी मोतीलाल सिंह का 38 वर्षीय पुत्र कमलाकर सिंह बेलवा मोड़ देवी स्थान से दर्शन व मेला कर अपने घर वापस लौट रहा था.
इसी दौरान वह जब जैनी टोला गांव के पहले इंगलिशिया टोला के समीप पहुंचा तो बथवरिया से पत्थर गिराकर आ रही एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया. घटना स्थल पर वह लहूलुहान हो गया. हालांकि इस दौरान उक्त ट्रक का चालक अपना ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. इस दौरान जख्मी साइकिल सवार की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जैनी टोला इंगलिशिया संपर्क पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पर चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्र मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. हालांकि ग्रामीणों ने पीछे से पत्थर गिराकर आ रही दो दूसरी ट्रक को रोका था. उक्त ट्रक चालक से भागे हुए ट्रक चालक की पहचान व ट्रक नंबर की जानकारी ली जा रही है.