साठी : समकालीन अभियान के दौरान की गई छापेमारी में साठी पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. इसमें शराब मामले में नन्दलाल पासवान एवं योगी साह बौध टोला लछनौता और चुन्नी बीन बसंतपुर शामिल हैं. जबकि मादक पदार्थ के तस्करी के मामले में मुन्ना प्रसाद चनपटिया एवं चोरी के मामले में गोलू चौबे मुशहरवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
Advertisement
तस्करी, चोरी व शराब मामले में पांच धराये
साठी : समकालीन अभियान के दौरान की गई छापेमारी में साठी पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. इसमें शराब मामले में नन्दलाल पासवान एवं योगी साह बौध टोला लछनौता और चुन्नी बीन बसंतपुर शामिल हैं. जबकि मादक पदार्थ के तस्करी के मामले में मुन्ना प्रसाद चनपटिया एवं चोरी के […]
यहां बता दें कि साठी थाना कांड सं. 25/19 में एसएसबी 44वीं बटालियन नरकटियागंज एवं साठी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर साठी स्थित राधिका पेट्रोल पंप के पास से चनपटिया थाना के डोम टोली निवासी मन्नु मियां को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से साढ़े चार किलो गांजा बरामद हुआ था.
पुलिस को दिये बयान में मन्नु मियां ने बताया था कि वह चनपटिया निवासी मुन्ना प्रसाद के लिए काम करता है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब मामले में जहां पूर्व कांडों के अभियुक्त चुन्नी बीन को बसंतपुर से गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब बिक्री के मामले में बौध टोला लछनौता निवासी नंदलाल पासवान और योगी साह को गिरफ्तार किया गया है.
जबकि गांजा तस्करी के मामले में मुन्ना प्रसाद चनपटिया एवं दुकान में घुसकर चोरी करने के मामले में थाना क्षेत्र के मुशहरवा निवासी गोलू चौबे को दबोचा गया है. प्राथमिकी दर्ज कर सभी पांच अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा मुमताज आलम, विनोद कुमार सिंह, उमेश प्रसाद, जमादार सुजीत कुमार त्रिपाठी, संजय सिंह, चौकिदार डफादार सहित पुलिस के जवान शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement