27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू जिला किसान प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर

मझौलिया : जदयू के जिला किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के कर्णधार हैं. कार्यकर्ता को निष्ठा एवं निष्पक्ष रुप से प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर काम करना चाहिए, तभी पार्टी का विकास एवं कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलेगा. वे बलराम किसान सेवा केंद्र बखरिया के सभागार […]

मझौलिया : जदयू के जिला किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के कर्णधार हैं. कार्यकर्ता को निष्ठा एवं निष्पक्ष रुप से प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर काम करना चाहिए, तभी पार्टी का विकास एवं कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलेगा. वे बलराम किसान सेवा केंद्र बखरिया के सभागार में संपन्न हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान श्री कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के वार्ड स्तर पर संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय दें. जन कल्याणकारी योजनाओं में किसी प्रकार के रिश्वतखोरी सामने आता है तो फौरन इसकी शिकायत पार्टी के बड़े अधिकारियों से करें.

श्री कुमार ने गन्ना भुगतान को लेकर किसानों की समस्याओं को देखते हुए कहा कि हमारे पार्टी के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर काफी गंभीर हैं. गन्ना भुगतान कराने की अविलंब मांग केंद्र सरकार से की है. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. बहुत जल्द ही गन्ना भुगतान किसानों के बीच कर दिया जाएगा.

श्री कुमार पूर्व जदयू के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य डॉ. नागेश्वर नारायण शाही का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए जिला के वरीय अधिकारी पूर्णरुप से संकल्पित हैं. इस मौके पर जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दूधनाथ सिंह, परसा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष नृपेंद्र नारायण सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार ठाकुर, रामेश्वर पांडेय, अरशद अली, राज्य परिषद के सदस्य शंभू शरण पांडेय आदि वरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें