बेतिया : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस गिरफ्त से आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आरोपी सहित दो अन्य को भी गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपी सनसरैया के जुबैर बताया गया है. जबकि पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने के आरोप में ग्रामीण इरफान खान अफजल इमाम खां को भी गिरफ्तार किया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि जुबैर पर वर्ष 2017 में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में थाना कांड संख्या 264/17 दर्ज है. इस मामले में वह फरार चल रहा था. सूचना मिली थी कि जुबैर अपने घर पर है .
सूचना के आधार पर रविवार की देरशाम जमादार राजकुमार राम, पंकज सिंह, शंभु पासवान पुलिस जवानों के साथ छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तभी ग्रामीणों ने पुलिस गिरफ्त में लिए गये जुबैर को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो ग्रामीण इरफान खान, अफजल इमाम खां को गिरफ्तार कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.