बेतिया : क्या शिकायत है? जवाब आता है साहेब बहुत परेशानी में हूं. फिर सवाल पूछा जाता है कि थाने गये थे या नहीं? जवाब मिलता है साहेब वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आप से ही न्याय मिल सकता है.
Advertisement
एसपी ने सुनीं समस्याएं, कई मामले तुरंत निबटे
बेतिया : क्या शिकायत है? जवाब आता है साहेब बहुत परेशानी में हूं. फिर सवाल पूछा जाता है कि थाने गये थे या नहीं? जवाब मिलता है साहेब वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आप से ही न्याय मिल सकता है. फिर क्या एसपी जयंत कांत अपने चिर परिचित अंदाज में एक्शन में आ […]
फिर क्या एसपी जयंत कांत अपने चिर परिचित अंदाज में एक्शन में आ जाते हैं और फिर थानेदार को फोन कर न सिर्फ उनकी क्लास लगती है बल्कि त्वरित कार्रवाई का निर्देश मिलता है. गुरुवार को एसपी कार्यालय में लगी जनता दरबार में कुछ ऐसे ही दृश्य दिखे. यहां आने वाले सभी मामलों को एसपी ने ट्रीट किया. इस दौरान एसपी कई मामलों का आन द स्पॉट निष्पादन भी किया.
एसपी कार्यालय पहुंचे नरकटियागंज लोहारपट्टी के ओमप्रकाश ने एसपी को आवेदन देकर बताया है कि उसके एयरटेल के खाते में किसी सलमा खातून नाम के खाते से 10 रुपये डाला गया. कुछ ही देर के बाद एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने खाते में दस रुपये आने के बात पूछी और फिर एकाउंट वेरिफिकेशन के नाम कुछ जानकारी मांगी. जिससे उसने बता दिया. उसके बाद खाता से दस हजार रुपये निकल दिया गया. वहीं बसवरिया के लड़की ने बताया कि उसका मामा का घर अरेराज में है. मामा के एक पड़ोसी सोनू गिरी नामक व्यक्ति पिछले पांच वर्ष से शादी का झांसा देकर 40 हजार रुपये भी ले लिए है. और शादी से इंकार कर रहे है.
नौतन थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा दूबे टोला निवासी स्व. रामनगिना मिश्र की पत्नी शिवदुलारी कुंवर ने कहा है कि वह अपनी पुत्र वधु के साथ रहती है. मजदूर कर के अपना भरण-पोषण करती है. अपने प्रथम पुत्र अनिरुद्ध मिश्र और पांचवें पुत्र देवेंद्र मिश्र पर आरोप लगाया कि ये लोग जब भी घर आते है और बार-बार मारपीट गाली-गलौज करते है. अन्य पुरुषों पर भी झूठा मुकादमा कर दिए है. एसपी ने लोगों की बाते सुन कर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement