21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन आज से, प्रत्याशी के साथ जा पायेंगे सिर्फ पांच लोग

समाहरणालय के एक सौ मीटर की परिधि में लगायी गयी निषेधाज्ञा चाईबासा : नगर पर्षद चुनाव का बिगुल बच चुका है. इसकी अधिसूचना जारी हो गयी है. शुक्रवार (16 मार्च) से नामांकन शुरू होगी, जो 22 मार्च चलेगी. इसके तहत सुबह दस से शाम तीन बजे तक नामांकन के पर्चे जमा होंगे. अब तक एक […]

समाहरणालय के एक सौ मीटर की परिधि में लगायी गयी निषेधाज्ञा

चाईबासा : नगर पर्षद चुनाव का बिगुल बच चुका है. इसकी अधिसूचना जारी हो गयी है. शुक्रवार (16 मार्च) से नामांकन शुरू होगी, जो 22 मार्च चलेगी. इसके तहत सुबह दस से शाम तीन बजे तक नामांकन के पर्चे जमा होंगे. अब तक एक भी नामांकन का पर्चा नहीं बिका है. हालांकि गुरुवार को सेकेंड हाफ में कुछ उम्मीदवार जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन उनमें से किसी ने नामांकन प्रपत्र की खरीदारी नहीं की. सभी नामांकन पत्र के साथ जमा होने वाले कागजात की जानकारी हासिल करने ही पहुंचे थे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से नामांकन पत्रों की बिक्री की जानी है. वार्ड सदस्यों के लिए प्रति कॉपी एक हजार तथा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए प्रति कॉपी पांच हजार रुपये जमा करने हैं. एसटी/एससी उम्मीदवारों को इसके लिए सिर्फ आधार शुल्क जमा कराना होगा. नामांकन पत्रों में सभी जरूरी कागजात के साथ रसीद भी संलग्न करना अनिवार्य है. नामांकन पत्र जमा करने के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों के लिए अलग-अलग आरओ नियुक्त किये गये हैं.
धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
नप चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. निर्वाचन कार्यालय के सौ मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है, जिससे उपायुक्त कार्यालय में चार या उससे अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकते. साथ ही, इस दौरान सभी लोगों को समाहरणालय के बाहर ही अपने वाहन खड़े करने होंगे, सिर्फ कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इससे छूट मिलेगी. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भी प्रत्याशी के साथ सिर्फ पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. उससे अधिक व्यक्ति के प्रवेश करने पर उम्मीदवार पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा.
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 19 को पिल्लई हॉल में: आगामी 19 मार्च को पिल्लई हॉल में सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण होगा. जिसमें सभी मतदान कर्मी को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. वहीं चुनाव को लेकर रांची से दो पर्यवेक्षक देवेंद्र सिंह व कौशल कुमार चाईबासा पहुंचेंगे.
नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था कोषांग को पत्र
शुक्रवार को समाहरणालय के जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी. विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कोषांग को पत्र लिखा गया है, जिसमें विधि व्यवस्था संधारण में कोई गड़बड़ी न हो इस पर नजर रखने को कहा गया है.
चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो, इसके लिए सभी पदाधिकारियों के बीच जिम्मेदारी बांट दी गयी है. शुक्रवार से नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया आरंभ होगी. अभी तक नामांकन का एक भी पर्चा नहीं बिका है. शुक्रवार से ही उम्मीदवार नामांकन पर्चों की खरीद करेंगे.
डॉ रवींद्र पांडेय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम सिंहभूम
नामांकन पत्र की कीमत
पद रुपये
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष (पुरुष) : 5000
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष (महिला,
एसटी, एससी व ओबीसी) : 2500
वार्ड सदस्य उम्मीदवार
(पुरुष) : 1000
वार्ड सदस्य प्रत्याशी (महिला,
एसटी, एससी व ओबीसी) : 500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें