31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती को बनाये गये चार रूट

बेतिया : जिले में अपराध नियंत्रण व कानूनी व्यवस्था पटरी पर रहे इसको लेकर पुलिस की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी. इसमें किसी तरह की चूक नहीं हो, एएसपी से लेकर थानेदारों की जवाबदेही तय की गयी है. इसके अलावे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावशाली बनाना है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत […]

बेतिया : जिले में अपराध नियंत्रण व कानूनी व्यवस्था पटरी पर रहे इसको लेकर पुलिस की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी. इसमें किसी तरह की चूक नहीं हो, एएसपी से लेकर थानेदारों की जवाबदेही तय की गयी है. इसके अलावे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावशाली बनाना है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने नयी व्यवस्था कायम की है.

इसके तहत एएसपी अभियान से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के आधा दर्जन अधिकारी नगर में पेट्रोलिंग करेंगे. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती के लिए चार रूट बनाये गये हैं, जिनमें पहले रूट में नगर, बानुछापर, मुफस्सिल, मझौलिया, जगदीशपुर, नौतन, बैरिया व सिरिसिया थाना क्षेत्र शामिल है. दूसरे रूट में चनपटिया, साठी, शिकारपुर, पुरुषोतमपुर , बलथर, सिकटा , कंगली तथा गोपालपुर थाना के इलाके है। तीसरे रूट में मनुआपुल , श्रीनगर , नवलपुर, योगापट्टी, शनिचरी व लौरिया का क्षेत्र है.चौथे रूट में मैनाटांड़, मटियरिया, सहोदरा, गौनाहा, इनरवा, भंगहा व मानपुर के इलाके है.
घटनाओं पर लगे रोक
मैनाटांड़ अंचल के इंस्पेक्टर सिताराम साह, मुफस्सिल के अमानुल्लाह खान, योगापट्टी के सुशील कुमार यादव, इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रसाद, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, शिकारपुर के इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर, सदर अंचल के इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार, एससीएसटी के थानाध्यक्ष किशोर कुमार को अलग-अलग दिनों में गश्ती का निर्देश दिया गया है. ये लोग बैंक व पोस्ट ऑफिस की सुरक्षा में तैनात कर्मियों की भी जांच करेंगे कि वे ड्यूटी पर है कि नहीं.
सुपर पेट्रोलिंग की इस योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए इसके लिए एससपी अभियान शिव कुमार राव, सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. नगर में सोमवार को एएसपी अभियान, मंगलवार को एसडीपीओ सदर ,
बुधवार को डीएसपी मुख्यालय, गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण, शुक्रवार को इंस्पेक्टर सदर अंचल तथा शनिवार को मुफस्सिल अंचल के इंस्पेक्टर गश्त करेंगे. वहीं महिला थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय को एसपी ने आदेश दिया है कि वे बेतिया शहरी क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों व विद्यालयों के पास गश्ती करेंगे. जिससे महिलाओं के प्रति अपराध व छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लग सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें