खुलासा . मोतिहारी के व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या का मामला
Advertisement
20 लाख रुपये की दी थी सुपारी
खुलासा . मोतिहारी के व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या का मामला बेतिया :मोतिहारी के व्यवसायी अमित कुमार के अपहरण-हत्याकांड में गिरफ्तार अपहर्ता अविनाश यादव की निशानदेही पर शनिवार को भी पुलिस शव की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही. इधर, अविनाश के स्वीकारोक्ति बयान में सामने आये अपराधियों की खोज में उनके […]
बेतिया :मोतिहारी के व्यवसायी अमित कुमार के अपहरण-हत्याकांड में गिरफ्तार अपहर्ता अविनाश यादव की निशानदेही पर शनिवार को भी पुलिस शव की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही.
इधर, अविनाश के स्वीकारोक्ति बयान में सामने आये अपराधियों की खोज में उनके संभावित ठिकानों पर भी छापामारी जारी रही. गिरफ्तार अविनाश ने पुलिस को दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है. जिसमें जाकिर अली तो पूर्व से जेल में ही है. वहीं लालबाबू, उसकी पत्नी अंजली, चंकी पांडेय, अविनाश एवं नन्हकी उर्फ अनूप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इधर पुलिस अब शाहीद अली, शारदानंद यादव उर्फ छोटू, कन्हैया कुमार व गोलू की खोज भी कर रही है.
गिरोह के नेतृत्व कर्ता के रुप में विजय यादव का भी नाम सामने आया है. पुलिस उसे भी पकड़ने के लिए सघन छापेमारी कर रही है. विजय दो दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर छूट कर आया है. पुलिस को दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में अविनाश ने बताया कि है कि उसके ही गांव के शारदानंद यादव से उसका साठगांठ है. शारदानंद यादव उर्फ छोटू का पहले से जान पहचान जेल में बंद जाकिर अली से है. शारदानंद यादव जाकिर अली तथा विजय यादव के कहने पर अपराध करता है.
उसने बताया है कि शारदानंद यादव के द्वारा ही चंकी पांडेय, नन्हकी उर्फ अनूप, मुनीलाल साह, शाहीद से जान पहचान करायी गयी. अच्छा पैसा कमाने का लालच देकर शारदानंद ही उसे भी गिरोह में शामिल करवाया. उसने बताया है कि बानूछापर के रेलवे रैक प्वाइंट के पास अंजली नाम की लड़की डेरा लेकर रहती थी और देह व्यापार का भी धंधा करती थी. उसके पास चंकी पांडेय, मुनीलाल साह, शारदानंद यादव शाहीद अली और नन्हकी आते-जाते थे. उसे भी यहां ले जाने लगे. अंजली का संपर्क बड़े लोगों से था. देह धंधा के लिए वह मोतिहारी व मुजफ्फरपुर भी जाती थी. विजय यादव तथा जाकिर अली फोन कर शारदानंद तथा शाहीद को बोले कि रक्सौल में एक कीमती जमीन है. मोतिहारी का एक आदमी है. यह बानूछापर में उसके पास आता है. अंजली भी मोतिहारी में उसके पास जाती है. उसे औरत को मैनेज कर उस आदमी को बेतिया बुलावाना है. उसके बाद शारदानंद यादव तथा शाहीद और चंकी पांडेय, नन्हकी आदि सभी मिलकर लालबाबू सिंह को रुपये का लालच देकर तैयार किये. बात करने के लिए चोरी का मोबाइल एवं सिम चंकी पांडेय ने दिया. अंजली उसी सिम से मोतिहारी वाले आदमी से बात करने लगी. 28 नवंबर को बेतिया शहर में बस स्टैंड के पास अंजली से मिलने आने के लिए बोला.
उसके बाद गिरोह के सभी लोग बस स्टैंड के पास शाम में इंतजार करने लगे. करीब सात बजे शाम में वह काले रंग की बुलेट बाइक से आया. अंजली उसके साथ बैठकर हजारी की तरफ जाने को बोली, तो वह उसे बैठाकर यात्री शेड के रास्ते जाने लगा. जैसे ही वह निकला कि गिरोह के सभी लोग मिलकर उसे अपने कब्जा में ले लिये. इस क्रम में उसे लेकर नौरंगाबाग में मुनीलाल साह के खाली डेरा में चले गये. वहीं पर उस आदमी को सूई देकर बेहोश कर दिया. अंजली तथा लालबाबू को बोले कि यदि यह बात तुमलोग कहीं कहोगे, तो तुम दोनों को जान से मार देंगे. काम होने पर तुम लोगों को पैसा मिल जायेगा.
मोतिहारी के व्यवसायी हत्याकांड
में कई नामचीन व सफेदपोशों
का नाम भी आया सामने
गिरोह के सरगना व अन्य सदस्यों की तलाश में कई संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारी
आरोपित के स्वीकारोक्ति बयान
ने खोले बेतिया से बैरिया तक
हत्या के राज
अन्य आरोपितों के पकड़ाने पर पता चलेगा कहां छिपाया है शव
जेल में बंद विजय यादव तथा जाकिर अली फोन से शारदानंद यादव से बोले कि काम हो जाने पर बीस लाख मिलेगा. जब रात हुई तो सागर पोखरा से एक उजला रंग का बोलेरो भाड़ा पर कन्हैया व गोलू, मुन्नीलाल साह के डेरा पर लेकर आये. बेहोशी की हालत में ही बोलेरो पर बैठाकर बैरिया के मन की तरफ आये. बोलेरो में हीं शारदानंद यादव तथा शाहीद, चंकी पांडेय व मुनीलाल साह बैठे. बुलेट बाइक अविनाश ने ले लिया तथा दूसरा मोटरसाइकिल नन्हकी लेकर आगे आगे चलने लगे.
तुमकडि़या चौक के पास पहुंचकर वहीं पर गला दबाकर मोतिहारी के आदमी की हत्या कर दी गयी तथा शव को एक बोरा में रख दिया गया. शव को मोटरसाइकिल पर लाद कर शारदानंद यादव तथा शाहीद मन के तरफ ले गये. नन्हीं तथा अविनाश बोलेरो चालक चौक पर ही रुक गये. शव को मन में फेंकने के बाद शारदानंद यादव व अविनाश बुलेट से वापस बेतिया आ गये. इधर बुलेट बाइक को हजारी में झाड़ी में छिपाकर वापस आने के दौरान ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.
अविनाश ने स्पष्ट किया है कि शारदानंद, शाहीद एवं मुन्नीलाल साह के पकड़ाने के बाद ही शव के बारे में पता चल सकता है. बुलेट गाड़ी को छिपाने में रामू यादव ने भी मदद किया था.
पश्चिमी चंपारण जिला
कार्यशैली को ले लगायी फटकार
निर्देश. एसपी ने मझौलिया थाने का किया निरीक्षण, रात्रि गश्ती को बढ़ाएं
मामलों में लापरवाही होने पर पुलिस अधिकारियों पर गिरेगी गाज
प्रतिनिधि4मझौलिया
पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने शनिवार को मझौलिया थाना का निरीक्षण किया़ उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की व रात्रि गश्ती कराने पर जोर दिया. लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया गया. उन्होंने थाना के पदाधिकारियों को कहा कि थाना में आये फरियादियों की फरियाद को प्रमुखता से सुनी जाये तथा त्वरित न्याय देने का प्रयास हो.
रात्रि गश्ति व वारंटियों की धर-पकड़ में कोई भी कोताही नहीं बरतने पर कार्रवाई तय है. थानाध्यक्ष ओपी चौहान को दिशा-निर्देश दिया. साथ ही थानाध्यक्ष को खुद रात्रि गश्ती की निगरानी करते रहने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बढ़ती ठंड एवं धुंध को देखते हुये मुख्य मार्गों सहित बैंकों पर विशेष ध्यान नजर रखने का निर्देश दिया. कांडों की समीक्षा करते हुये अनुसंधानकों को सख्त हिदायत दी तथा चेताया की लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा.
थाना क्षेत्र में हो रहे हत्या, चोरी, व दुर्घटनाओं पर थानाध्यक्ष को फटकारा़ थाना क्षेत्र के बैंक,दुकान समेत सार्वजनिक अस्थलों पर विशेष चौकसी बरते वही थाना परिसर में बिचौलियों एवम असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने गन्ना लदे वाहनों से हो रहे सड़क जाम पर थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया.इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों का संधारण, हाजत,मालखाना, पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान रीडर अनिरुद्ध तिवारी,थानाध्यक्ष ओपी चौहान,दरोगा सुधीर कुमार, अभिमन्यु सिंह, एसबी ठाकुर,केपी. यादव, कृष्णा प्रसाद, एसएन सिंह, पंकज सिंह, विंदेश्वरी राय, मुंशी परवेज आलम, उमेश प्रसाद सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.
घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त : मैनाटांड़़ प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को कड़ाके की ठंड संग कोहरे के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त रहा. कोहरे का असर सबसे ज्यादा मैनाटाड़-बेतिया मुख्य सड़क पर देखने को मिला.सड़क पर फैले कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही. दिन के 1 बजे तक वाहन चालकों को लाइट जलाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. इधर शीतलहर व कोहरे के कारण लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर रहे. दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए भगवान भास्कर का दर्शन हुआ. लेकिन फिर उन्हें बादलों ने ढंक दिया. इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चा चौक-चौराहों पर होती रही.
बेतिया : मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल प्रशासन ने ठंड को देखते हुए अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था कर दी है़ अस्पताल प्रशासन की ओर से शुक्रवार को अस्पताल के आपात कक्ष और ओपीडी के समीप अलाव जला दिया गया अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को ठंड से परेशानी नहीं हो इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है़ अस्पताल अधीक्षक डा़ सचिदानंद झा ने बताया अस्पताल में दोनों जगहों पर आलाव की व्यवस्था की गयी है. इधर कई मरीजों के परिजनों ने कहा कि अलाव से इस भीषण ठंड में काफी राहत पहुंची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement