बेतिया : भाई की मौत की सूचना पर पटना गये जाकिर हुसैन के घर चोरों ने 5 लाख के समान की चोरी कर ली है. चोरी की घटना का अंजाम घर का ताला तोड़कर चोरों ने दी है. घटना मुफस्सिल थाना के मंशाटोला मस्जिद के समीप की बतायी गयी है. इस बावत मंशा टोला निवासी जाकिर हुसैन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जाकिर हुसैन ने बताया है कि उनके छोटे भाई की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में हो गयी थी.
छोटे भाई की मौत की सूचना पर जाकिर अपने बड़े भाई जावेद हुसैन के पटना चले गये. उसके बाद घर में ताला बंद कर उनका पूरा परिवार छोटे भाई के अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव श्रीपुर चले गये. भाई के अंतिम संस्कार के जब गृहस्वामी वापस अपने मंशाटोला आवास पर आये,तो देखा कि अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घुस कर कमरों का ताला तोड़ दिया है.