संस्कृति.पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
Advertisement
अहल्या-गौतम महोत्सव आज से
संस्कृति.पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन कलश शोभा यात्रा से शुरू होगा कार्यक्रम तीन दिनों तक गीत संगीत का आनंद उठायेंगे लोग सुरक्षा का किया गया पुख्ता प्रबंध पहली बार सीसीटीवी से होगी निगरानी कमतौल : अहल्यास्थान में आठवां त्रिदिवसीय राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव कल रविवार से शुरू होगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो […]
कलश शोभा यात्रा से शुरू होगा कार्यक्रम
तीन दिनों तक गीत संगीत का आनंद उठायेंगे लोग
सुरक्षा का किया गया पुख्ता प्रबंध
पहली बार सीसीटीवी से होगी निगरानी
कमतौल : अहल्यास्थान में आठवां त्रिदिवसीय राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव कल रविवार से शुरू होगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. देर शाम समिति के सदस्यों के साथ अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया तथा शेष कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया. न्यास समिति के सचिव सह सीओ कमल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंदिर से दक्षिण बड़ा पंडाल बनाया गया है, जहां महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गयी है.
सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी की गयी है. जिला से करीब 250 से 300 पुरुष-महिला पुलिस बल बुलाया गया है. महिलाओं की सुरक्षा पर खासा ध्यान रहेगा. मंच से पंडाल और प्रवेश द्वार तक सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में दूर-दूर तक रोशनी की व्यवस्था की गयी है. महोत्सव के पहले दिन रविवार की सुबह अक्षय नवमी पूजन के बाद भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा खिरोई नदी के किनारे तीन किमी दूर गौतमाश्रम तक जाएगी.
पवित्र कुंड से जल भरकर शोभायात्रा अहल्यास्थान वापस आएगी. शाम में महोत्सव का विधिवत उद्घाटन होगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें विपिन मिश्रा द्वारा शंखनाद के बाद बजरंग म्यूजिकल और माधव राय ग्रूप द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत का श्रोता आनंद ले सकेंगे. महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार के कार्यक्रम का उद्घाटन शाम में होगा. इसके बाद बजरंग म्यूजिकल ग्रूप, ममता ठाकुर, पारस-पंकज, सुषमा झा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. आशुतोष द्वारा महाआरती के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें समसामयिक रचनाओं से कवि दर्शकों को गुदगुदाएंगे. देर रात सोनू मुस्कान ग्रूप दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. अंतिम दिन मंगलवार को कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय स्तर के कलाकार ‘पवन सिंह’ गीत-संगीत से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
कार्यक्रम में भाग लेंगे कई मंत्री व विधायक : न्यास समिति के सचिव सह सीओ कमल कुमार ने बताया कि पहले दिन महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे. दूसरे दिन प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी और तीसरे दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. सचिव श्री कुमार ने बताया कि महोत्सव में आने के लिए करीब आधे दर्जन मंत्रियों और एक दर्जन से ज्यादा विधायक, सांसद सहित जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. मौखिक रूप से आने की स्वीकृति दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement