Advertisement
जागते रहिये! जागते रहिये! नींद में है पुलिस
शहर में बढ़ते अपराध के बावजूद पुलिस की सक्रियता नहीं दिख रही है. पुलिस विवाद सुलझाने में व्यस्त दिख रही है और वारदातें होती जा रही हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. ‘प्रभात खबर’ ने रात्रि में शहर सुरक्षा की पड़ताल की है. पड़ताल में शहर की […]
शहर में बढ़ते अपराध के बावजूद पुलिस की सक्रियता नहीं दिख रही है. पुलिस विवाद सुलझाने में व्यस्त दिख रही है और वारदातें होती जा रही हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. ‘प्रभात खबर’ ने रात्रि में शहर सुरक्षा की पड़ताल की है. पड़ताल में शहर की सुरक्षा भगवान भरोसे दिखी.
बेतिया : जल तू जलाल तू, आयी बला को टाल तू. यह जुमला शहर की नाइट पुलिसिंग पर सटीक बैठ रहा है. ‘प्रभात खबर’ ने रविवार की रात शहर की पड़ताल की तो सुरक्षा के सारे दावे खोखले निकले. प्रमुख सड़कों से लेकर चौक-चौराहों पर रात 10 बजे से 12 बजे तक एक भी पुलिसकर्मी नहीं दिखा. नगर थाने की पुलिस गश्ती वाहन भी शहर में कहीं नहीं दिखा. वह भी तब, जब इन दिनों अपराध के कई मामले सामने आ रहे हैं. चोरी, अपहरण, लूट व हत्या के मामले बढ़े हैं.
खास सह रहा कि रात ढलने के साथ शहर की सुरक्षा भगवान भरोसे दिखा. रात के 10 बजे सोआ बाबू चौक के पास पुलिस पोस्ट विरान था. उसके थोड़ा सा आगे नगर भवन के सामने कुछ लोग खड़े मिले.
पूछने पर बताया कि बस का इंतजार कर रहे हैं. वहीं एक ने बताया कि वह अक्सर यहां बस पकड़ने आता है, लेकिन कभी पुलिस नहीं दिखती है. कमोवेश समाहरणालय चौक, तीन लालटेन चौक, मुहर्रम चौक, एमजेके कॉलेज रोड, उतरवारी पोखरा रोड, लाल बाजार सभी जगह की स्थित एक ही जैसी दिखी. स्टेशन चौक पर भी कोई चौकसी नहीं दिखी. जबकि यह रोड रात में सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है. बस स्टैंड में भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं दिखा. यहां न तो पर्याप्त लाइट थी नही सुरक्षाकर्मियों की पहरेदारी.
समय: रात्रि 10.05 बजे, स्थान: एमजेके कॉलेज रोड : बीते गुरुवार की रात रात में कुछ बदमाशों ने यहां एक राहगीर से दस हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये थे.
दमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर घटना को अंजाम दिया था. बावजूद इसके यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया था. अभी भी यहां जस के तस हालात है. रोड का काफी हिस्सा अंधेरे में रहता है.
समय: रात्रि 10.15 बजे, स्थान: लाल बाजार चौक : व्यावसायिक एरिया होने के बाद भी लाल बाजार का इलाके में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं दिखे. वह भी तब, जब आये दिन यहां चोरी के मामले आते रहते हैं.
कुछ माह पहले एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी हुई है. इसके अलावे काफी दिन से यहां पुलिस पिकेट की मांग की जा रही है. पिकेट तो दूर यहां रात्रि सुरक्षा गार्ड भी नहीं दिखा.
रात्रि गश्ती के सभी थानों को कड़ा निर्देश दिया गया था. इसके अलावे संवेदनशील स्थानों पर रात्रि चौकसी का भी निर्देश दिया गया था. यदि गश्ती नहीं होने का मामला है तो इसकी जांच कराई जायेगी. रात्रि लोकेशन पता लगाया जायेगा. लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी.
अनिल कुमार सिंह, डीआइजी, चंपारण रेंज
समय: रात्रि 10.00 बजे, स्थान: उत्तरवारी पोखरा रोड
हाल ही में कुछ दिन पहले शहर के उतरवारी पोखरा रोड से लूट का मामला सामने आया था. बावजूद इसके यहां कोई चौकसी नहीं दिख रही है. रात्रि गार्ड तो दूर रोशनी के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है. यह रोड काफी सुनसान रहता है. स्मैकिया किस्म के शरारती तत्वों का यहां रात में जमावड़ा रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement