21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर पथराव

रामनगर : दुर्गा पूजा के बाद सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर पथराव के बाद दो गुटों के लोग आपस मे भिड़ गये. इसके बाद भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने नगर के भगत सिंह चौक पर स्थित लगभग आधा दर्जन दुकानों में तोड़ फोड़ की. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई […]

रामनगर : दुर्गा पूजा के बाद सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर पथराव के बाद दो गुटों के लोग आपस मे भिड़ गये.

इसके बाद भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने नगर के भगत सिंह चौक पर स्थित लगभग आधा दर्जन दुकानों में तोड़ फोड़ की. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना की सूचना के बाद रामनगर डीएसपी मनीष कुमार मौके पर पहुँच चुके हैं. बगहा एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता रामनगर के लिये रवाना हो चुके हैं.
नगर में स्थापित मूर्तियां विसर्जन के लिये निकली थीं. मूर्ति विसर्जन के बाद जब कुछ लोग ट्रेक्टर पर सवार हो कर वापस लौट रहे थे तो राम रेखा पुल के पास उन पर पथराव किया गया. इसके बाद ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने भगत सिंह चौक पर पहुँच कर हंगामा किया. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. भीड़ मे शामिल कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़ फोड़ की. इससे वहां भगदड़ मच गई. डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. और पुलिस बल बुलाया जा रहा है
प्रतिमा विसर्जन के दौरान बच्चा डूबा, मौत : गौनाहा. बेतिया के गौनाहा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान 12 साल के बच्चे के हडबोडा नदी में डूबने से मौत हो गयी़ ग्रामीणों व पुलिस के प्रयास से बच्चे के शव को नदी से निकाला गया ़ उसकी पहचान पकडी विषौली गांव निवासी जीतन राम के 12 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है़ हड़बोड़ा में मां दुर्गा का विसर्जन किया जा रहा था. इसी क्रम में राजेश का संतुलन बिगड़ गया व नदी में गिर गया़ जब तक बच्चे को बचाने की कोशिश करते, तब तक बच्चा गहरे पानी में चला गया.
जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें