बेतिया : एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि लुटेरे गिरोह के सॉफ्ट टारगेट में व्यवसायी के लहना वसूल करने वाले कर्मी रहते हैं. लहना वसूल व गंतव्य स्थान तक जाने तक लुटेरे व्यवसायी के कर्मियों का पहले रेकी करते हैं. मौका मिलते ही लूटकांड को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.
Advertisement
लहना वसूलनेवाले कर्मी रहे हैं टारगेट
बेतिया : एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि लुटेरे गिरोह के सॉफ्ट टारगेट में व्यवसायी के लहना वसूल करने वाले कर्मी रहते हैं. लहना वसूल व गंतव्य स्थान तक जाने तक लुटेरे व्यवसायी के कर्मियों का पहले रेकी करते हैं. मौका मिलते ही लूटकांड को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. गिरफ्तार […]
गिरफ्तार लुटेरों ने पूछताछ के दौरान व्यवसायी के मुंशी से लहना की लूट की हुई घटना के बारे में कई सनसनीखेज खुलासा किये हैं. अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका यह गिरोह व्यवसायियों के मुंशी को लूटता रहा है. वर्ष 2015 दिसंबर माह में सिरिसिया ओपी के नहर के समीप बेतिया के हरिओम ट्रेडर्स के कर्मी प्रवीण कुमार लहना का चार लाख नगद लूट , बलथर क्षेत्र समेत अभी हाल हीं में मझौलिया में भी लकड़ी व्यवसायी से लूट की घटना को इसी गिरोह ने अंजाम दिया है.
सतरजीत पर लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट मामले दर्ज
सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि लूटकांड में गिरफ्तार सतरजीत चौधरी शातिर अपराधी है. उस पर पूर्वी चंपारण, बगहा व बेतिया जिले में 18 अपराधिक कांड दर्ज है. जिसमें लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल है. हाल ही में पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा करने के मामले में जेल गया था. जेल से जमानत पर छूटने के बाद अपने गिरोह के साथ सीमेंट व्यवसायी अशोक कनौडिया के कर्मी से लूटकांड को अंजाम दिया था. इसके अलावे हाल के दिनों में लौरिया, नवलपुर,बथुअरिया व बलथर में लूटकांड व मुफस्सिल में हुए गोली कांड मामले में उसकी तलाश थी. इसके अलावे वह बिहार के बाहर भी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है.
सतरजीत पर विभिन्न थानों में दर्ज मामले
लौरिया थाना कांड संख्या -45/09
लौरिया थाना कांड संख्या -139/07
ढाका थाना कांड संख्या -192/012
नौरंगिया थाना कांड संख्या -21/012
रेल थाना नरकटियागंज कांड संख्या -04/06
चौतरवा थाना कांड संख्या -147/014
पहाड़पुर थाना कांड संख्या- 48/015
बगहा थाना कांड संख्या -112/012
भैरोगंज थाना कांड संख्या -38/015
बैरिया थाना कांड संख्या- 32/015
नवलपुर थाना कांड संख्या- 06/015
मुफस्सिल थाना कांड संख्या- 182/015
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement