27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ कर चोरी मामले में एक दर्जन पर केस दर्ज

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बहुअरवा गांव स्थित रामजानकी मंदिर का ताला तोड़ लाखों को चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मंदिर के सचिव रमेश पासवान ने शिकारपुर थाना में एका प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें एक दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में रमेश ने बताया है कि उक्त […]

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बहुअरवा गांव स्थित रामजानकी मंदिर का ताला तोड़ लाखों को चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मंदिर के सचिव रमेश पासवान ने शिकारपुर थाना में एका प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें एक दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में रमेश ने बताया है कि उक्त मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के संबद्ध है. पर्षद द्वारा 2004 में इसकों मंदिर का सचिव घोषित किया गया था. तब से आज तक मंदिर में उक्त पद पर कार्यरत है.

लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा बदनाम करने के नीयत से मंदिर में चोरी कराया गया है. इसने प्राथमिकी में खुलासा किया है कि गांव के ब्यास प्रसाद कुशवाहा, रामनाथ प्रसाद कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, लालबिहारी कुशवाहा, हरिशंकर कुशवाहा, अरूण प्रसाद, प्रभनाथ सिंह, विपिन सिंह, विक्रमा सिंह, कमला कुशवाहा, रामायाण प्रसाद कुशवाहा तथा रमेश यादव के साथ कुछ अज्ञात लोग मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस गये. मंदिर में घुसने के बाद उक्त लोगों ने मंदिर के पुजारी को मारपीट कर बाहर निकाल दिया.

मंदिर में रखा चढ़ावा का पैसा व लाखों का आभूषण एवं अनाज लूट कर चलते बने. इस संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें