21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद और लेनदेन में गयी जान

भुटाई हत्याकांड. जमीन के कमीशन को लेकर थी तनातनी बेतिया : प्रॉपर्टी डीलर भुटाई की हत्या को लेकर ऐसे तो कई तरह के अटकलों का बाजार गर्म है. कई लोग इसे भूमि विवाद व लेन-देन के अलावा कुछ अन्य मामलों से जोड़कर देख रहे हैं. लेकिन जानकार बताते हैं कि अपनी व्यवहार कुशलता और जमीन […]

भुटाई हत्याकांड. जमीन के कमीशन को लेकर थी तनातनी

बेतिया : प्रॉपर्टी डीलर भुटाई की हत्या को लेकर ऐसे तो कई तरह के अटकलों का बाजार गर्म है. कई लोग इसे भूमि विवाद व लेन-देन के अलावा कुछ अन्य मामलों से जोड़कर देख रहे हैं. लेकिन जानकार बताते हैं कि अपनी व्यवहार कुशलता और जमीन की बिक्री में आगे निकलने को लेकर कम समय में ही सुर्खियों में आ गया. वहीं परिजनों ने कहा कि हत्यारोपित से भूमि बिक्री के मामले को लेकर पहले तो दोस्ती थी. लेकिन इस बीच परस्पर की प्रतियोगिता में उपजा विवाद व लेनदेन से बनी दुश्मनी भारी पड़ जायेगी. इसका अंदाजा किसी को नहीं था.
परिजनों की मानें तो जहां तक हत्यारोपित से विवाद का मामला था वह गांव की एक जमीन व साठ हजार रुपये की लेनदेन से जुड़ा था और इनके बीच प्रतिद्वंद्विता समेत अंदर ही अंदर सुलग रही दुश्मनी भारी पड़ गयी और आरोपित ने भुटाई हत्या एक साजिश के तहत कर दी. बताया जाता है कि भुटाई ने प्रापर्टी डीलर के रूप में अपनी पहचान बनाते हुए कई नये लोगों से जमीन बिक्री के लिए नये प्लाट पर काम कर रहा था. इस बीच वह मनुआ पुल थाना क्षेत्र में भूमि की मांग और इसके दामों में बेतहाश वृद्धि के मद्देनजर प्रापर्टी का बाजार प्रतियोगिताओं के दौर से गुजरने लगा है.
इस क्रम में भुटाई ने बाजार की प्रतियोगिताओं के बीच अपनी साख मजबूत करते हुए कई ऐसे प्लाट को बेचने के लिए हासिल करने में सहमति पा ली थी. जिन भूमि प्लाटों पर कई प्रापर्टी डीलरों की नजर व बातचीत हुई थी. इससे कई लोगों की आंख की वह किरकिरी बन बैठा था.
इधर परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों से भुटाई अपनी दैनिक रूटीन के कार्यों को लेकर सुबह में घर से निकलता था और देर रात तक वह घर वापस लौटता था. परिजनों को आशंका है कि कुछ दिनों से भुटाई के आने-जाने पर नजर रखी जा रही थी और हत्यारों ने मौका मिलते ही इस घटना को अंजाम दे दिया.
हत्यारोपित का खून से सना कपड़ा देख आश्चर्य में थे लोग
पुलिस को लोगों ने बताया कि हत्यारोपित को बेतिया-लौरिया मुख्य रोड के जोकहां गांव के समीप खून से सने कपड़े में देखकर आश्चर्यचकित रह गये थे. लोग इस मामले में कुछ समझ पाते तब तक पुलिस ने हत्यारोपित गुडडू को सूचना पाते ही दबोच लिया और उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त करने में कामयाबी पा ली. ऐसा माना जाता है कि मुख्य रोड के पास भुटाई का एक गमछा भी पुलिस ने बरामद किया है और इस हत्याकांड के मामले में आरोपित से पूछताछ के साथ ही कई तरह के साक्ष्य जुटाने में सक्रिय हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें