30 बच्चों को मिला प्रथम परम प्रसाद संस्कार
Advertisement
मनाया गया पैरिश डे आयोजन. मां मरियम के जन्म दिवस पर जुटे श्रद्धालु
30 बच्चों को मिला प्रथम परम प्रसाद संस्कार विशेष मिस्सा समारोह को फादर लॉरेंस ने किया संबोधित बेतिया : ईश्वर ने हमें जो जीवन दिया है, वह महत्वपूर्ण हैं. जब हम अपना या अपने किसी परिजन का जन्मदिन मनाते हैं. तो उसमें हमें जीवन की खुशियां नजर आती है. चाहे वह जीवन किसी का भी […]
विशेष मिस्सा समारोह को फादर लॉरेंस ने किया संबोधित
बेतिया : ईश्वर ने हमें जो जीवन दिया है, वह महत्वपूर्ण हैं. जब हम अपना या अपने किसी परिजन का जन्मदिन मनाते हैं. तो उसमें हमें जीवन की खुशियां नजर आती है. चाहे वह जीवन किसी का भी हो, वह महत्वपूर्ण होता है. इसलिए हम इस जीवनरूपी अनुपम दान के लिए खुशियां मनाते हैं. मां मरियम के जन्मदिवस के अवसर पर नगर के महागिरजाघर नेटिवेटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी में आयोजित विशेष मिस्सा समारोह को संबोधित करते हुए बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक सह स्थानीय महागिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर लॉरेंस पास्कल ने कही. मां मरियम के जन्मदिवस को प्रतिवर्ष स्थानीय महागिरजाघर में पैरिश डे के रूप में मनाया जाता है.
इस अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों को प्रथम परमप्रसाद संस्कार दिया गया. फादर पास्कल ने कहा कि आज ईश्वर को धन्यवाद देने का दिन हैं. क्योंकि उनके द्वारा मां मरियम के रूप में मुक्तिदाता की मां हमें मिली. उन्होंने यह बताया कि किस प्रकार हमें अपने जीवन जीना चाहिए. उनके जीवन द्वारा हमें वह राह दिखती है. मां मरियम के जन्मदिवस के मौके पर तीस बच्चों को प्रथम परमप्रसाद संस्कार दिया गया. सफेद परिधानों में ये बच्चे काफी आकर्षक लग रहे थे. साथ ही अपने जीवन में पहली बार इस संस्कार को ग्रहण करने के लिए उत्सुक थे. समारोही मिस्सा में फादर हेनरी फर्नांडो, फादर जार्ज हिलारियन ठाकुर, फादर जॉर्ज नेडुमट्टम, फादर डोनाल्ड मिरांडा, फादर पास्कल आनंद, फादर जोटिन जोश, फादर सेराफिम जौन, फादर किशोर, फादर सिल्वेस्टर डुंगडुंग, फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा, फादर गैब्रियल माइकल, फादर रॉबर्ट तिग्गा के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement