मझौलिया : पुलिस पर हमला मामले में पूर्व मुखिया पति समेत 65 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला थाना क्षेत्र के मंझरिया शेख में शनिवार की रात हुई. आरोपियों ने लाठी फठा के साथ हमला कर वाहन क्षतिग्रस्त करते हुए पुलिस बल को बंधक बना लिया था. इस मामले के सूचक सअनि श्याम नारायण सिंह हैं.
ये मंझरिया शेख गांव में तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंचे थे. जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला किये और चोर-चोर कहते हुए बंधक बना लिये. यहां एसडीपीओ संजय कुमार झा, इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार समेत भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुड़ाया. थानाध्यक्ष के अनुसार इस हमला मामले में पूर्व मुखिया पति विक्रमा सहनी, मनोज सहनी, शत्रुघ्न सहनी, राजेश्वर सहनी, दिनेश सहनी, संदीप सहनी, मनीष सहनी, सुरेश सहनी, दीपक सहनी समेत 65 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.