28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल प्रशिक्षण से दूर होगी बेरोजगारी

कौशल युवा केंद्र के छात्रों को विधायक ने दिया प्रमाणपत्र योगापट्टी : प्रखंड में चल रहे बिहार सरकार की ओर से सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक विनय बिहारी उपस्थित रहे. कुशल युवा केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं […]

कौशल युवा केंद्र के छात्रों को विधायक ने दिया प्रमाणपत्र

योगापट्टी : प्रखंड में चल रहे बिहार सरकार की ओर से सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक विनय बिहारी उपस्थित रहे. कुशल युवा केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं जो प्रशिक्षण ले चुके हैं. ऐसे छात्र-छात्राओं को स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने अपने हाथों कौशल युवा प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरण किए. मौके पर श्री बिहारी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाई गई सात निश्चय योजना के अंतर्गत कौशल युवा केंद्र से हमारे राज्य में बेरोजगारी दूर होगी और रोजगार मिलेंगे. साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई यह अभियान युवा पीढ़ी के लिए सरल और बेहतर है. इस प्रशिक्षण से जिस क्षेत्र में कौशल विकसित होना चाहिए, हो सकता है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामानुज कौशिक, सीओ शंभुनाथ राम, प्रखंड प्रमुख रविकांत चौरसिया, उप प्रमुख पति रामाशंकर प्रसाद, भाजपा विधायक प्रतिनिधि शरीफ गद्दी, बालेश्वर यादव, शुकदेव निषाद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, शैलेंद्र पांडेय, प्रशिक्षण केंद्र के संचालक अमित कुमार, केंद्र समन्वयक वीर कुमार सिंह, जिला निबंधन परामर्श केंद्र के अधिकारी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में बताया गया. बताया कि प्रशिक्षण से कंप्यूटर का ज्ञान, संवाद ज्ञान व व्यवहार कौशल की जानकारी प्राप्त होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें