31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से अभी भी कई गांव घिरे, ऊंची जगहों पर लोग लिये हैं शरण

नरकटियागंज : अचानक आयी बाढ के कारण प्रखंड का कई गांव अभी भी घीरा हुआ है़ लोग अपने घरों को छोडकर उंची जगहों पर शरण लिए हुए है़ नगर के वार्ड नंबर चार का नंदपुर गांव अभी भी चारों तरफ से बाढ की पानी से घीरा हुआ है़ वही कई लोग उंची जगहों पर शरण […]

नरकटियागंज : अचानक आयी बाढ के कारण प्रखंड का कई गांव अभी भी घीरा हुआ है़ लोग अपने घरों को छोडकर उंची जगहों पर शरण लिए हुए है़ नगर के वार्ड नंबर चार का नंदपुर गांव अभी भी चारों तरफ से बाढ की पानी से घीरा हुआ है़ वही कई लोग उंची जगहों पर शरण लिया हुआ है़ नंदपुर निवासी वकील वेग, नुरहोदा देवान, रज्जाक मियां, मदन राम का कहना है कि बाढ का आये हुए चौबीस घंटा जुगर गया़ लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी उनकी हालात का जायजा लेने के लिए नहीं आये हुए है़

दूसरी ओर बिनवलिया पंचायत के अंबेदकरनगर टोला का दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गया है़ ग्रामीण राकेश पासवान, कन्हैया प्रसाद, तेजून पासवान, मुखी चौधरी, गुड्डु पासवान, जवाहीर महतो, अफरोज आलम, छोटू राम, इसराफिल मिया, फेकु राम, राकेश पटेल, मुस्मात बबीता, मुस्मात तारा आदि का कहना है कि बाढ के चपेट में आने के कारण उनका घर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है़ घर क्षतिग्रस्त होने के कारण वे लोग अपना घर छोडकर चीनी मिल के पास उंची जगह पर आकर शरण लिए हुए है़ इन लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की ओर से खाने के लिए कोई सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है़ इसके अलावा हरदीटेढा, सीतवापुर, मझरिया, भंटहवा पीपरा, नोनिया टोला गांव में अभी भी बाढ का पानी है़

सांसद, विधायक व डीएम ने पहुंचकर लिया बाढ़ का जायजा
चनपटिया : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आई भयानक बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है. लोगों के अनाज,कपड़ा,बर्तन,घर, फ़सल आदि को काफी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ की सूचना पर पहुंचे सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक प्रकाश राय, डीएम, एडीओ आदि चनपटिया पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मिले और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की बातें कही. बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित ने बताया कि नगर पंचायत के प्रभवित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. नियुक्ति किये गए निरीक्षी पदाधिकारी : नगर समेत ग्रामीण इलाकों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में देखरेख व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए निरीक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. जिसमे बकुलहर, उत्तरी घोघा के लिए बीएओ नवीन कुमार शर्मा, दक्षिणी घोघा, गीधा के लिए एमओ शिवशंकर सिन्हा, नगर पंचायत व जैतियां के लिए सीआई राजेन्द्र तिवारी, बनकट पुरैना व खर्ग पोखरिया के लिए अंजनी कुमार सिन्हा तथा भैसहीं पोखरिया व मुसहरी सेनुवरिया के लिए रामचन्द्र काजी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें