31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगापट्टी-नवलपुर पथ काे मोटरेबल करने का आदेश

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने दिया कार्यपालक अभियंता को निर्देश लौरिया विधायक ने प्रधान सचिव को पत्र देकर जर्जर हो चुके मुख्य पथ की हालत की दी जानकारी बेतिया : योगापट्टी-नवलपुर मुख्य पथ को मॉटरेबल करने का आदेश पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने दी है. प्रधान सचिव ने पीडब्ल्यूडी […]

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने दिया कार्यपालक अभियंता को निर्देश
लौरिया विधायक ने प्रधान सचिव को पत्र देकर जर्जर हो चुके मुख्य पथ की हालत की दी जानकारी
बेतिया : योगापट्टी-नवलपुर मुख्य पथ को मॉटरेबल करने का आदेश पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने दी है. प्रधान सचिव ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता श्री गुप्ता को जर्जर हो चुके पथ की हर हाल में 24 घंटे के अंदर मोटरेबल कराने का आदेश दिया है.
प्रधान सचिव के निर्देश के बाद विभाग सड़क की मरम्मती को लेकर कवायद शुरू कर दिया है. बता दें कि लौरिया विधायक विनय बिहारी ने मनुआपुल से नवलपुर जाने वाली जर्जर हो चुके मुख्य सड़क हालत के बावत प्रधान सचिव को पत्र लिखा था. पत्र में बताया था कि इस सड़क से प्रतिदिन 1000 से ज्यादा छोटी-बड़ी गाड़ियां आती-जाती है.
सड़क की हालत जर्जर होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है. यातायात के लिए प्रतिकूल बन चुके इस सड़क को हर हाल में दुरुस्त कराने की बात कही गयी थी. विधायक के पत्र को गंभीरता से लेते हुए प्रधान सचिव ने सड़क मॉटरेबल कराने का आदेश दिया है. बताते चलें कि मनुआपुल से नवलपुर होते हुए रतवलपुल तक सरकार ने इस सड़क को स्टेट हाइवे में तब्दील कर दिया है. इसी सड़क को लेकर विधायक अर्धनग्न होकर आंदोलन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें