21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शावकों के साथ बाघ को देख ग्रामीणों में भगदड़

हरनाटांड़ (पचं) : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भटका एक बाघ अपने शावकों के साथ विनवलिया बोदसर पंचायत के सिघांव सरेह में आ धमका. शनिवार की दोपहर शावक समेत बाघ देख लोगों में भगदड़ मच गयी. अफरा-तफरी में भागने के क्रम में गिर कर आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये. इस घटना की सूचना […]

हरनाटांड़ (पचं) : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भटका एक बाघ अपने शावकों के साथ विनवलिया बोदसर पंचायत के सिघांव सरेह में आ धमका. शनिवार की दोपहर शावक समेत बाघ देख लोगों में भगदड़ मच गयी. अफरा-तफरी में भागने के क्रम में गिर कर आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये. इस घटना की सूचना मिलने पर हरनाटांड़ वन क्षेत्र के वनपाल देवनारायण रविदास के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम बाघ की खोजबीन में जुट गयी है.

वनपाल ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है कि दो शावक समेत एक बाघ बोदसर व सिघांव के भारत गैस गोदाम के समीप गन्ने के खेत में चहलकदमी कर रहा है. इस सूचना पर वनकर्मियों की टीम बाघ की खोजबीन कर रही है. इस क्षेत्र में लकड़बगघा की चहलकदमी और पैर के निशान मिले हैं. वनपाल ने बताया कि जिस गन्ने के खेत मे बाघ होने की सूचना है,
वह क्षेत्र टाइगर रिजर्व के जंगल से सटा हुआ है. उस क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी से इनकार नहीं किया जा सकता है. बाघ की खोजबीन के लिए वनकर्मियों की टीम यहां पर कैंप कर रही है. अफरातफरी में भागने के क्रम में चोटिल लोगों ने बताया कि बाघ की चहलकदमी दो दिनों से है.
लोगों ने जंगल क्षेत्र से तिरहुत नहर पार करते समय शावक समेत बाघ को देखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें