28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान के रखवाल को मारी गोली

बेतिया : इनरवा थाना के बरवा परसौनी गांव के सरेह में किसान के रखवाल को शनिवार की देर शाम कतिथ माले के कार्यकर्त्ताओं ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दी है. गोली रखवाल के सीने में लगी है. घायल रखवाल सिकटा थाना के केसरिया के अशोक साह बताये गये हैं. किसान बृजभूषण […]

बेतिया : इनरवा थाना के बरवा परसौनी गांव के सरेह में किसान के रखवाल को शनिवार की देर शाम कतिथ माले के कार्यकर्त्ताओं ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दी है. गोली रखवाल के सीने में लगी है.

घायल रखवाल सिकटा थाना के केसरिया के अशोक साह बताये गये हैं. किसान बृजभूषण प्रसाद, चन्द्रभूषण प्रसाद व परिजनों ने घायल रखवाल इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत चिन्ताजनक बतायी गयी है. इरवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.
सिकटा थाना के केसरिया निवासी किसान बृजभूषण प्रसाद व चन्द्रभूषण प्रसाद की किसानी की जमीन इनरवा थाना के बरवा परसौनी में है. किसान दिन में अपनी खेती के जमीन की जोताई ट्रैक्टर से करा रहे थे. इसी बीच सैकड़ों की पुरूष-महिला कतिथ माले कार्यकर्त्ताओं ने जमीन जोतने से माना करने लगे व जमीन का पर्चा होने का दावा करने लगे. किसान ने जमीन की दी गयी पर्चा रद्द होने की बात जमीन जोतवाने लगे. इसी बीच गोलीबारी शुरू कर दी गयी. इसी क्रम में रखवाल अशोक साह को गोली लग गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. रखवाल ने पुलिस को दिये बयान में बरवा परसौनी के अखिलेश राम, लक्ष्मण राम, नरेश राम, रामचन्द्र पासवान सहित 150 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.
जख्मी
रखवाल का जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में चल रहा इलाज, हालत नाजुक
सैकड़ों की संख्या में आये कथित माले कार्यकर्त्ताओं पर घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप
— खेत जोतवाने के दौरान घटी घटना, घटना को अंजाम दे फरार हुए हमलवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें