बेतिया : पति-पत्नी के मनमुटाव की खबरें हमेशा आती रहती हैं. ज्यादातर मामले में पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जाता है. शहर की बेलबाग बंगाली कॉलोनी में एक एेसा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी की प्रताड़ना से आजिज पति ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है. उसका शव उसके कमरे से फंदे से झूलता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने संजय की पत्नी अंजना वर्मन को पति को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने
Advertisement
पत्नी ने भोजन पर लगा दी थी पाबंदी, आजिज पति ने लगा ली फांसी
बेतिया : पति-पत्नी के मनमुटाव की खबरें हमेशा आती रहती हैं. ज्यादातर मामले में पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जाता है. शहर की बेलबाग बंगाली कॉलोनी में एक एेसा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी की प्रताड़ना से आजिज पति ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है. उसका शव उसके कमरे से फंदे से […]
पत्नी ने भोजन…
के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.जानकारी के अनुसार, बंगाली शरणार्थी संजय वर्मन (35) परिवार के साथ शहर की बेलबाग बंगाली कॉलोनी में रहता था. वह मजदूरी करके परिवार की आजीविका चलाता था. मजदूरी की कमाई को लेकर आये दिन पत्नी अंजना वर्मन से किचकिच होती थी. इसको लेकर कुछ दिनों पहले वह मजदूरी करने बाहर चला गया था. हाल ही वह बाहर से कमा कर घर आया, तो एक बार फिर मजदूरी की कमाई को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा.
अंजना अपने पति संजय से मजदूरी की कमाई का सारा रुपये भी ले लेती थी. उससे हिसाब भी पूछती थी. इधर, संजय वर्मन के घर आने के बाद उसे कोई काम नहीं मिला था. नतीजा पत्नी ने कमा कर पैसा नहीं लाने के चलते पति के खाने-पीने पर पाबंदी लगा दी थी. आरोप है कि तीन माह से संजय वर्मन को घर में खाने-पीने नहीं दिया जा रहा था. सोमवार को संजय वर्मन अपने कमरे में जाकर सो गया. सुबह उसकी लाश कमरे में फंदे से झूलती मिली. मामले की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान घटना स्थल पर पहुंचे.
सास ने बहू पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
संजय वर्मन की मौत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने उसकी पत्नी अंजना वर्मन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई संजय की मां मोनिला वर्मन के बयान पर की है. इसमें मोमिला वर्मन ने सीधे तौर पर बेटे की मौत की जिम्मेवार अपनी बहू अंजना को ठहराया है. मोमिला वर्मन ने कहा है कि उसकी बहू ने बेटे को प्रताड़ित करने की सारी हदें पार कर दी थीं. खाना-पीना तक बंद कर दिया था. इससे आजिज आकर संजय ने ऐसा कदम उठाया.
कोट….
बेलबाग बंगाली कॉलोनी का मामला
पत्नी कमाई को लेकर देती थी ताना
हर रोज घर में होती थी किचकिच
सोमवार की रात कमरे में फांसी से लटका मिला संजय
संजय वर्मन को आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के मामले में उसकी पत्नी अंजना वर्मन को गिरफ्तार किया गया है. मामले की तफतीश की जा रही है. कुछ और मामला सामने आता है, तो उसे भी जांच में शामिल किया जायेगा.
नित्यानंद चौहान, थानाध्यक्ष टाउन, बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement