बेतिया : शहर के बसवरिया शिक्षकनगर के गली नंबर पांच में चोरों ने एक घर से दो लाख कीमत के सोना-चांदी का आभूषण व नकद उड़ा लिया. छत की सीढ़ी से घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया गया. गृहस्वामी शशिकांत यादव उर्फ रितिकांत कुमार यादव किसी जरूरी काम से बाहर गये हुए थे.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. जानकारी के अनुसार, शशिकांत यादव उर्फ रितिकांत कुमार यादव पूरे परिवार के साथ किसी जरूरी काम के लिए 10 जून को बाहर गये थे. जब वे सोमवार की सुबह घर पहुंच मेन गेट का ताला खोल कर गये, तो देखा कि अलमारी व बक्सा टूटा हुआ है. उसमें रखा गया समान घर में बिखरा पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने फौरन