28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जीप पलटी, हिरासत में लिये गये व्यक्ति की मौत

एएसआइ व दो जवानों की स्थिति गंभीर, पटना रेफर राजेंद्र को हिरासत में लेकर थाना आ रही थी पुलिस टीम बंजरिया : थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर गांव समीप पुलिस जीप पलटने से हिरासत में ला रहे राजेंद्र की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जो सिंघिया सागर गांव का निवासी है. गुरूवार की रात […]

एएसआइ व दो जवानों की स्थिति गंभीर, पटना रेफर
राजेंद्र को हिरासत में लेकर थाना आ रही थी पुलिस टीम
बंजरिया : थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर गांव समीप पुलिस जीप पलटने से हिरासत में ला रहे राजेंद्र की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जो सिंघिया सागर गांव का निवासी है. गुरूवार की रात पुलिस एक मामले में राजेंद्र को गिरफ्तार कर थाना ला रही थी. इस क्रम में गांव के बाहर नाहर के बांध से पुलिस जीप नीचे पलट गयी. जीप में सवार राजेंद्र कि मौत दबने से घटना स्थल पर ही हो गयी. वही पुलिस जीप में सवार दारोगा एवं दो सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गये. घायल एसआई ओपी राम व जवान रामनुज सिंह व शशिभूषण कुमार को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
सूत्रों की माने तो पुलिस जीप एएसआई ओपी राम स्वयं चला रहे थे. नहर बांध पर गड्ढा में जीप की चक्का पड़ा जहां संतुलन बिगड़ने के कारण पुलिस जीप दस फीट नीचे जा पल्टी.
बताया जाता है कि सिंघिया सागर गांव में एक जमीनी विवाद कि शिकायत पर पुलिस गुरुवार की रात्री छापेमारी में गयी थी, जहां आरोपित राजेंद्र को गिरफ्तार कर थाना ला रही थी इसी बीच नहर पर यह घटना हो गयी. सूचना मिलते ही शव को मोतिहारी सदर होस्पिटल लाया गया जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दी.
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. मामले को लेकर थाना में पंचायत भी बुलायी गयी. जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित मृतक के पुत्र परयाग महतो भी शामिल थे. जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अविलंब सहायता राशि मुहैया करने की मांग की है.थाना प्रभारी रविशंकर ने राजेंद्र महतो को पुलिस हिरासत में लेने से इंकार किया कहा की घटना के दौरान घटना स्थल पर राजेंद्र सड़क किनारे खड़ा था इसी दौरान पुलिस जीप पलटने के कारण चपेट में आ गया, जिसमें दबकर मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें