मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में बुधवार की सुबह से दोपहर तक अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी. इसमें सुगौली में तीन, कोटवा और पीपराकोठी में दो-दो की मौत हुई है. सुगौली में मृत अपराधियों के पास से पिस्टल बरामद हुआ है. वहीं घायल चांद 20 मामलों में वांटेड हैं.
Advertisement
सड़क दुर्घटनाओं में सात की मौत
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में बुधवार की सुबह से दोपहर तक अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी. इसमें सुगौली में तीन, कोटवा और पीपराकोठी में दो-दो की मौत हुई है. सुगौली में मृत अपराधियों के पास से पिस्टल बरामद हुआ है. वहीं घायल चांद 20 मामलों में वांटेड हैं. सुगौली […]
सुगौली में मृतक की पहचान रंजीत डॉन हेनरी बाजार, नेसार व महमद आलम खुदा नगर के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर मृत व घायल तथा बरामद पिस्टल के संदर्भ में बिंदुवार जांच की जा रही है. इधर, पीपराकोठी सड़क दुर्घटना में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. इसमें एक की पहचान पीपरा कुड़िया निवासी सुग्रीव राम तथा ढाका के तेतरी निवासी सदरे आलम के रूप में की गयी है. घटना में बदरे आलम व नसीर अहमद
सड़क दुर्घटनाओं में
भी घायल हुए हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सदरे व बदरे मोतिहारी से फोकानिया की परीक्षा देकर चकिया की ओर जा रहे थे. इधर, कोटवा के नवगोल के पास बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रामगढ़वा के रघुनाथपुर निवासी राजन तिवारी (22) व कमलदेव तिवारी (45) के रूप में की गयी है, जो कोटवा के बझिया से अपने संबंधी के यहां से घर लौट रहे थे. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल लाया है. घायलों की स्थिति में सुधार हो रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार होश में आने के बाद घायल चांद से पूछताछ की जायेगी कि कार से कहां जा रहे थे और पिस्टल कहां की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement