मोतिहारी : नगर निकाय चुनाव को ले प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ गयी है. चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए कई एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं और सेक्टर दंडाधिकारियों,जोनल दंडाधिकारियों व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है और उनके साथ भारी मात्रा में सुरक्षा के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
पांच नगर निकायों मोतिहारी,सुगौली,रक्सौल,अरेराज,व सुगौली के लिए 28 सेक्टर दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.वहीं 11 जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है.जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश इस बाबत निर्गत हो गया है.
उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव को मोतिहारी,एसडीओ पकड़ीदयाल को रक्सौल,अपर समाहर्ता अरशद अली को चकिया,अपर समाहर्ता मनोज कुमार रजक को अरेराज व सिकराहना के एसडीओ को चकिया नगर निकाय चुनाव के लिए जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं.सभी सेक्टर,जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों को हर स्तर से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी गयी है.