केसरिया के वर्तमान विधायक डाॅ राजेश से भी मांगी थी रंगदारी
Advertisement
शातिर बबलू ने तीन दर्जन लोगों से मांगी थी लाखों की रंगदारी
केसरिया के वर्तमान विधायक डाॅ राजेश से भी मांगी थी रंगदारी दो साल तक फैला रखी थी दहशत मोतिहारी : कुख्यात बबलू ने वर्ष 2011 से 13 के बीच चिकित्सक, व्यवसायी, कोचिंग संचालक सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों के पास रंगदारी के लिए फोन कर जिले में सनसनी फैला दी थी. उसपर रंगदारी व […]
दो साल तक फैला रखी थी दहशत
मोतिहारी : कुख्यात बबलू ने वर्ष 2011 से 13 के बीच चिकित्सक, व्यवसायी, कोचिंग संचालक सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों के पास रंगदारी के लिए फोन कर जिले में सनसनी फैला दी थी. उसपर रंगदारी व रंगदारी के लिए गोलीबारी के करीब 40 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
उसने केसरिया के वर्तमान विधायक (उस समय डुमरियाघाट के प्रसिद्ध चिकित्सक रहे) डाॅ राजेश से भी 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. वहीं शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ दिलीप कुमार से दस लाख, बलुआ रेलवे गुमटी स्थित नर्सिंग होम संचालक डाॅ अशोक गिरि से दस लाख, प्रोफेसर अनिल अनल से 20 लाख,
कोचिंग संचालक सुबोध कुमार से 10 लाख, चकिया शास्त्री नगर के प्रमोद कुमार से दस लाख, पहाड़पुर के शिक्षक शिवचंद्र राम से दस लाख, चांदमारी के शंभू गुप्ता से दस लाख, सुगौली ग्रामीण बैंक मैनेजर अरुण कुमार से दस लाख, बलुआ के दवा व्यवसायी से दस लाख सहित अन्य कई लोगों ने उसने रंगदारी मांग शहर में खौफ कायम कर दिया था. बताया जाता है कि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने रंगदारी देकर मैनेज भी कर लिया था.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि बबलू पर रंगदारी व गोलीबारी के 40, हत्या के पांच, आर्म्स एक्ट के पांच, लूट व डकैती के पांच मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
तांतिया कंस्ट्रक्शन कैंप पर िकया था हमला : रक्सौल ़ पांच दर्जन घटनाओं को अंजाम देने वाले बबलू दूबे का रक्सौल से गहरा लगाव रहा है. यही से उसके कई सार्गीद रक्सौल के अलावा नेपाल के बड़े व्यापारियों को चिह्नित कर उनका नंबर बबलू दूबे को मुहैया कराते थे. जिसके बाद बबलू दूबे नेपाल से व्यापारियों को धमकी देता व रंगदारी वसूलता था.
पीपराकोठी से लेकर रक्सौल को जोड़ने वाली एनएचएआई के निर्माण में लगी कम्पनी तांतिया कंस्ट्रक्शन के मालिक से भी रंगादारी वसूलने का मन बनाया था. जिसके बाद उसने 2013 में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई में स्थित कंपनी के बेस कैंप पर फायरिंग की थी. इसके बाद रामगढ़वा थाना में उसके नाम पर 51/13 मामला दर्ज है. दूबे ने रामगढ़वा के ही एक ईट भट्ठा पर फायरिंग कर रंगदारी की मांग की थी. इसके बाद इसको लेकर भी रामगढ़वा थाना में 60/13 मामला दर्ज है. बबलू दूबे इसके बाद रक्सौल के कई व्यापारियों को फोन पर धमकी देकर रंगदारी वसूलने का काम शुरू कर दिया था.
ऐसा माना जाता है कि शहर के कई बड़े व्यापारियों ने बबलू दूबे से मिलकर रंगदारी देना शुरू कर दिया था. तो बबलू दूबे के नाम पर शहर में कई लोग पैसा वसूलने का काम शुरू किया था. इस तरह से नेपाल व सीमाई इलाके में बबलू दूबे एवं उससे जुड़े लोगों ने बबलू दूबे का नाम रखकर खुद को बड़ा समझने लगे थे और कई विवादित मामलों में उसका नाम रख काम निकालना भी शुरू कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement