28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना में इस्तेमाल पिस्टल, बाइक सहित छह कारतूस बरामद

मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर के पास ठेकेदार जितेंद्र ठाकुर पर ठेकेदारी के विवाद में गोली मारी गयी थी. पुलिस ने रविवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया. अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल दो ऑटोमेटिक पिस्टल व बाइक के साथ छह कारतूस, दो मैगजीन व तीन सेलफोन […]

मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर के पास ठेकेदार जितेंद्र ठाकुर पर ठेकेदारी के विवाद में गोली मारी गयी थी. पुलिस ने रविवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया. अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल दो ऑटोमेटिक पिस्टल व बाइक के साथ छह कारतूस, दो मैगजीन व तीन सेलफोन बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए साजिशकर्ता के नाम का भी खुलासा किया है. इसके आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि सुगौली लाल परसा के अवनीत कुमार ने चचेरे भाई संजीव सिंह के साथ मिल कर जितेंद्र ठाकुर की हत्या की साजिश रची थी. फिलहाल दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद कुछ और चेहरे बेनकाब होंगे. उन्होंने कहा कि जितेंद्र से पेटी कांट्रैक्ट पर काम लेकर अवनीत कराता था. इस दौरान रुपये के लेन-देन में दोनों के बीच विवाद हुआ. उसके बाद अवनीत ने जितेंद्र को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपराधियों का सहारा लिया था.
72 घंटे के अंदर मिली सफलता
एसपी ने कहा कि घटना के 72 घंटे के अंदर पुलिस की स्पेशल टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे घटना का परदाफाश कर लिया. छापेमारी में सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार, चकिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, बंजरिया थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, रामगढवा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सुगौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नकरदेई थानाध्यक्ष श्यामसुंदर प्रसाद व दारोगा अशोक कुमार शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
अमित कुमार सिंह- रामगढ़वा, मीना टोला
भीम कुमार सिंह- बेतिया, मझौलिया माधोपुर
मुकेश कुमार सिंह- सुगौली, भटहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें