28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ जांच के लिए जाम की सड़क

पताही : थाना क्षेत्र के बेला बैजू में शनिवार को अहले सुबह छोटी देवी हत्या की सीबीआई से जांच को लेकर उक्त गांव के लोगो ने मंगलवार को दोपहर स्थानीय थाना के गेट पर धरना दिया, और मठिया शेखपुरवा पथ को घंटो जाम कर दिया. आंदोलन कारी छोटी देवी के परिजनों को इंसाफ दिलाने की […]

पताही : थाना क्षेत्र के बेला बैजू में शनिवार को अहले सुबह छोटी देवी हत्या की सीबीआई से जांच को लेकर उक्त गांव के लोगो ने मंगलवार को दोपहर स्थानीय थाना के गेट पर धरना दिया, और मठिया शेखपुरवा पथ को घंटो जाम कर दिया. आंदोलन कारी छोटी देवी के परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे.

जाम के कारण घंटो वाहनों का परिचालन बंद रहा. थानाध्यक्ष के अाश्वासन के बाद सड़क से जाम हटा. आंदोलनकारी हत्या की सीबीआई से जांच कराने, परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने तथा मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. धरना का नेतृत्व मृतका के पुत्री बेबी कुमारी कर रही थी. मृतका के पुत्री बेबी कुमारी ने थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर हत्या के आरोपियों द्वारा धमकी देने व केस उठाने या मां की तरह हत्या कर देने की बात बतायी है.
धरना में उक्त गांव के मदन साह, संतोष दास, रामा दास, रामाकांत साह, मिंटू लाल साह, राजेन्द्र दास, बसंती देवी, जमुनिया देवी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे. थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार एवं परसौनी कपूर के मुखिया अनिल कुमार के समझाने -बुझाने, एवं थानाध्यक्ष के छोटी देवी हत्या की सही जांच करने, बाकी बचे अपराधियो को पकड़ने के अश्वासन के बाद धरना एवं जाम को खत्म किया गया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मृतका के घर पर आज से दो चौकीदार की प्रितनियुक्ति कर दिया गया है, और उनके मांगों को वरीय पदाधिकारियों को भेजा जायेगा एवं बाकी चार आरोपितों को पकड़ा जायेगा, जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
बेला बैजू हत्याकांड
मृतका की पुत्री ने थाने को आवेदन देकर आरोपितों पर धमकी देने
का लगाया आरोप
थानाध्यक्ष के अाश्वासन पर हटा सड़क से जाम
पुलिस ने मृतका के घर की दो चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें