मोतिहारी : जिले के दो दर्जन थानों का एसआरआइ योजना के तहत कायाकल्प होगा. वहीं जिस इलाके में अलगवादी सक्रिय है, वहां नया थाना खोला जायेगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. नया थाना खोलने के लिए डीएसपी से प्रस्ताव मांगी गयी है. उनसे पूछा गया है कि किन- किन जगहों पर नया थाना खोलने की जरूरत है. नया थाना एलडब्लूइ योजना के तहत खोले जायेगे. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि एसआरआइ के तहत 17 थानों का भवन, चारदिवारी सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं उन थाना क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने, खेल-कूद प्रतियोगिता,
पठन-पाठन समाग्री विरतण होता है, लेकिन अब इस योजना में दो दर्जन थानों को शामिल करने के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. उसमें मुफस्सिल, हरपुर, केसरिया, भोपतपुर, भेलाही, नकरदेई सहित अन्य थाना शामिल है.