मोतिहारी : पचपकड़ी के मलकौनिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह को बाइक से धक्का मार घायल कर दिया गया. वह बाइक से मोतिहारी आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में उसने एहशास हुआ कि किसी ने नशीला स्प्रे छिड़क दिया. नशा चढ़ा तो उन्होंने बाइक की रफ्तार धीमी कर दी. इस दौरान अचानक पल्सर बाइक […]
मोतिहारी : पचपकड़ी के मलकौनिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह को बाइक से धक्का मार घायल कर दिया गया. वह बाइक से मोतिहारी आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में उसने एहशास हुआ कि किसी ने नशीला स्प्रे छिड़क दिया. नशा चढ़ा तो उन्होंने बाइक की रफ्तार धीमी कर दी. इस दौरान अचानक पल्सर बाइक सवार युवक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
घटना के बाद युवक बाइक छोड़ भाग निकला. घटना के बाद युवक बाइक छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. इधर घायल संतोष का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
उसका पैर व दांत टुट गया है, जबकि हाथ की एक अंगूली कट गयी है. उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बाइक के अज्ञात चालक को आरोपित किया है. पुलिस कैंप प्रभारी भारत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पचपकड़ी थाना भेजा जायेगा.