पीपराकोठी (पूचं) : थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव से अपहृत लड़की का मामला रविवार को हिंसक रूप ले लिया. किशोरी के परिजनों व ग्रामीणों ने गोलबंद होकर चौक के दर्जन भर दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए चौराहे को जाम कर दिया.नाराज ग्रामीण मामले के आइओ शिवजी सिंह से केस वापस लेने,थाने के निजी चालक सोनू […]
पीपराकोठी (पूचं) : थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव से अपहृत लड़की का मामला रविवार को हिंसक रूप ले लिया. किशोरी के परिजनों व ग्रामीणों ने गोलबंद होकर चौक के दर्जन भर दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए चौराहे को जाम कर दिया.नाराज ग्रामीण मामले के आइओ शिवजी सिंह से केस वापस लेने,थाने के निजी चालक सोनू कुमार को हटाने व अपहृत किशोरी की 24 घंटे के अंदर बरामदगी की मांग पर अड़े थे. उनका आरोप था कि आइओ शिवजी सिंह युवती की बरामदगी में दिलचस्पी नहीं ले रहे.
ग्रामीणों ने थाने से महज 10 कदम की दूरी पर घंटों हंगामा किया. थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने हंगामा व तोड़फोड़ कर रहे ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख थानाध्यक्ष ने मुख्यालय में सूचना दी. सदर एसडीओ
अपह्त िकशोरी की
रजनीश
लाल,डीएसपी पंकज कुमार रावत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, बीडीओ रितेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. पदाधिकारियों ने उन्हें सोमवार शाम तक अपहृत युवती की बरामदगी का आश्वासन दिया.पदाधिकारियों से बातचीत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. हालांकि इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.
बयान
पीपराकोठी
का मामला
दर्जन भर दुकानों में आक्रोशित ग्रामणों ने की तोड़फोड़ व लूटपाट
तीन घंटे तक रणक्षेत्र में बना रहा एनएच 28, भगदड़ व हंगामा
िकशोरी के अपहरण के मामले में चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. उसकी बरामदगी को लेकर छापेमारी चल रही है. इलाके में स्थिति नियंत्रित है. पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.
जितेंद्र राणा, एसपी, पूर्वी चंपारण