19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हम केकरा सहारे जियब हो बाबू

आक्रोश. आत्मदाह के बाद इलाजरत चीनी मिल के दूसरे मजदूर का शव पहुंचा घर शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम बूढ़ी मां शांति देवी व पत्नी माया देवी सहित परिजन हुए बदहवास चारों बेटे भी पिता का शव देख हुए बेहाल मोतिहारी : आत्मदाह से मरे मोतिहारी चीनी मिल के एक और मजदूर सूरज […]

आक्रोश. आत्मदाह के बाद इलाजरत चीनी मिल के दूसरे मजदूर का शव पहुंचा घर

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
बूढ़ी मां शांति देवी व पत्नी माया देवी सहित परिजन हुए बदहवास
चारों बेटे भी पिता का
शव देख हुए बेहाल
मोतिहारी : आत्मदाह से मरे मोतिहारी चीनी मिल के एक और मजदूर सूरज बैठा का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. बूढ़ी मां 75 वर्षीय शांति देवी अपने बेटे के लाश को देख बदहवास थीं वहीं पत्नी माया देवी का हाल भी बुरा था. चारों बेटे भी शव देख तड़प उठे और बिलखने लगे. बूढ़ी मां चिख-चिखकर अपने किस्मत को कोस रही थी और कह रही थी कि अब हम केकरा सहारे जियम ….के हमरा सहारा बनी.वहीं पत्नी पूरी तरह से बदहवास थी और रो-रोकर बुरा हाल किये हुई थी.वह सिर्फ यही कह रही थी
कि ,हमरा के व हमरा बाबू सब कैसे जी. चारों बेटे बलदेव, ब्रीज, राकेश व नीतेश भी सदमें थे और बिलख-बिलख कर रो-रहे थे.बाप का साया सर से उठने का गम उन्हें सताये जा रहा था. बहन भी अपने भाई को याद कर तड़प रही थी और पूरी तरह से सदमें में थी.पड़ोसी भी सूरज के खोने की गम में डूबे हुए थे और वहां सूरज के परिजन को संभालने का भरपूर प्रयास कर रहे थे.यहां बतादें कि सुरज का इलाज पटना में चल रहा था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
सूरज के आश्रित को मिला चार लाख 12 हजार पांच सौ का चेक : प्रशासन द्वारा वेलपेयर कोष से मृतक सूरज के आश्रित को चार लाख 12 हजार 5 सौ का चेक दिया गया.एसडीओ रजनीश लाल ने बताया कि चेक आश्रित को दिया गया है.बताया कि प्रशासन हर संभव आश्रित को मदद करेगा.जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार नागवंशी ने पटना जाकर चेक को रिसिव कराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें