स्टेशन परिसर में लगी चित्र प्रदर्शनी
मोतिहारी : सत्याग्रह का संदेश पूरे देश जाना चाहिए और इसकी शुरुआत इसी चम्पारण से होनी चाहिए. मार्गदर्शन तो गांधी जी ने सौ साल पूर्व दे दिया था. उक्त बातें महात्मा गांधी की पोती तारागांधी ने कही. वे शनिवार को बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के उदघाटन के बाद सत्याग्रह सभा को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि चम्पारण एक बार फिर नई क्रांति की ओर जाएगा और में उसमें साथ रहूंगी. उन्होंने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह की सराहना की और कहा कि जो यहां देखा वो कहीं नही देखा.चम्पारण की भूमि को प्रणाम करते हुए उन्होने कहा कि अतीत के लिए अाभारी हूं.
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,बेतिया सांसद डा. संजय जायसवाल,विधायक प्रमोद कुमार,सचिन्द्र सिंह,श्यामबाबू यादव,राजू तिवारी,विधान पार्षद बब्लू गुप्ता, केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद अग्रवाल, मोतिहारी के पूर्व डीएम अभय कुमार सिंह, भाजपा नेता डा. लालबाबू प्रसाद, सत्याग्रह शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष चन्द्रभुषण पाण्डेय, भाजपा नेता प्रमोद शंकर गिरी, सुनील वर्मा, मार्तण्ड नारायण सिंह, चन्द्रकिशोर मिश्रा, ध्रुव सिंह, डीआरएम सुधांशु शर्मा, डीसीएम वीके यादव, डीइएन महमूद आलम, स्टेशन प्रबंधक आरके त्रिपाठी, ट्रेन इंस्पेक्टर नीलमणि तिवारी, सहायक स्टेशन मास्टर दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.