रोष. पीडीएस की शिकायत को लेकर आमरण-अनशन
Advertisement
कूपन के बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा राशन
रोष. पीडीएस की शिकायत को लेकर आमरण-अनशन कहा, गरीबों के लिए लड़ रहे हैं लड़ाई रामगढ़वा : जन वितरण में व्याप्त अनियमितता से नाराज मंगलपुर पटनी पंचायत के मुखिया मंजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह मंगलवार से प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में आमरण-अनशन पर है. उनके साथ दो दर्जन से अधिक पंचायत के लोग भी उनके […]
कहा, गरीबों के लिए लड़ रहे हैं लड़ाई
रामगढ़वा : जन वितरण में व्याप्त अनियमितता से नाराज मंगलपुर पटनी पंचायत के मुखिया मंजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह मंगलवार से प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में आमरण-अनशन पर है. उनके साथ दो दर्जन से अधिक पंचायत के लोग भी उनके साथ है. इस अनशन कार्यक्रम का समर्थन में सिंहासनी के मुखिया पति माधव सिंह व अधकपरिया के आफताब आलम अपने समर्थकों के साथ शामिल थे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन वितरण दुकानदारों के द्वारा लाभार्थियों का किये जा रहे शोषण व व्याप्त अनियमितता तथा कूपन रहते लोगों को राशन नहीं मिलने एवं अधिकारियों के असहयोगात्मक रवैये से नाराज मुखिया के द्वारा सैकड़ों लोगों
के साथ सोमवार प्रखंड कार्यालय पर धरना का आयोजन किया गया पर कोई पदाधिकारी उनका ज्ञापन लेने के लिए या उनकी समस्या सुनने के लिए भी मौजूद नहीं थे. जिससे नाराज व लोगों के हक की लड़ाई के लिए मंगलवार से अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन किया जा रहा है. मुखिया मंजीत कुमार ने कहा कि जबतक खाद्यान्न से वंचित लोगों को उसका हक व दुकानदारों द्वारा की जा रही अनियमितता की जांच कर कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक अनशन जारी रहेगा. जब कूपन लोगों के पास ही है तो कैसे खाद्यान्न का उठाव होता है. बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के बाद मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा. इस अवसर पर बैकुंठ सिंह, ब्रजेश सिंह, संजीव कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मुकेश सिंह, अभिलाख राम, महेश यादव, चंदेश्वर राउत, दया राम, दुलारचंद राम, साजन कुमार, प्रभुनाथ यादव, रामाकान्त ठाकुर, जितेन्द्र कुमार यादव, प्रीत महतो, छोटन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि हमें अनशन की खबर नहीं है. यदि सूचना मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement