Advertisement
रोड पर टूट कर गिरा पहाड़, दो लोगों की मौत, छह घायल
पश्चिमी चंपारण : चितवन नारायणघाट-मुग्लिंग सड़क खंड के घुमाउ नामक जगह पर सोमवार को सड़क पर पहाड़ टूट कर गिरने से दो की मौत हो गयी. चार लोग घायल हैं. उनका इलाज भरतपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चट्टान गिरने से वाहन पूरी तरह से दब गया. इसमें दो की मौत हो गयी. घटना […]
पश्चिमी चंपारण : चितवन नारायणघाट-मुग्लिंग सड़क खंड के घुमाउ नामक जगह पर सोमवार को सड़क पर पहाड़ टूट कर गिरने से दो की मौत हो गयी. चार लोग घायल हैं. उनका इलाज भरतपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चट्टान गिरने से वाहन पूरी तरह से दब गया. इसमें दो की मौत हो गयी. घटना सुबह 10 बजे की बतायी जा रही है. इस घटना में एक जीप, टैंकर, ट्रक व दो बाइक क्षतिग्रस्त हुई है.
मरने वालों में नेपाल के स्लयान के रहनेवाले रेशन राज राना व टैंकर के उप चालक बेतिया निवासी 25 वर्षीय विनय कुमार कोइरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चितवन के डीएम नारायण प्रसाद भट्ट ने बताया कि बड़ी-बड़ी चट्टानों के साथ पत्थर नीचे गिरे हैं. इस दौरान एक ट्रक, टैंकर व मिनी ट्रक पूरी तरह से दब गये. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. चार लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से रक्सौल-काठमांडू राज्यमार्ग तीन घंटे तक बंद रहा.
डीएम ने बताया कि मार्ग से पत्थर को हटा कर रास्ते को चालू कर दिया गया है. यहां बता दें कि नारायणघाट से लेकर मुग्लिंग तक अभी पहाड़ को काट कर सड़क चौड़ा करने का काम चल रहा है. इसको लेकर दिन में तीन घंटे परिचालन भी बंद रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement