22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस . शहर के लोगों ने जतायी अपनी प्रतिक्रिया

मोतिहारी : बिहार तरक्की की राह पर चल पडा है.हर क्षेत्र में विकास हो रहा है और उसका लाभ बिहारवासियों को मिल रहा है.प्रभात खबर ने मंगलवार को बढता बिहार पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से बात चिता की और उनकी प्रतिक्रियाएं ली जो इस प्रकार है. बढ़ा सूबे का सम्मान : बंसत जायसवाल: शराबबंदी […]

मोतिहारी : बिहार तरक्की की राह पर चल पडा है.हर क्षेत्र में विकास हो रहा है और उसका लाभ बिहारवासियों को मिल रहा है.प्रभात खबर ने मंगलवार को बढता बिहार पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से बात चिता की और उनकी प्रतिक्रियाएं ली जो इस प्रकार है.

बढ़ा सूबे का सम्मान : बंसत जायसवाल: शराबबंदी से बिहार का सम्मान बढा है.महिलाओं को सम्मान मिला है और घरेलू अत्याचार कम हुए हैं.शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने एतिहासिक काम किया है.उक्त विचार मोर्डन पब्लिक स्कूल के निदेशक सह प्राइवेट स्कूल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत जायसवाल का है.कहा कि शराबबंदी से काफी लाभ बिहार को मिला है.
बिहार की तरक्की हुई है लेकिन अफसरशाही से हो रही है परेशानी-ई. विभूतिनारायण सिंह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाएं जरूरतमंदों तक अफसरशाही के कारण नही पहुंच पा रही है.बिहार तरक्की जरूर किया है लेकिन कुछ अधिकारी विकास में बाधक बने हुए हैं.आम जनता अफसरशाही के कारण कई तरह की समस्याओ से जूझती है.केविवि का मामला अफसरशाही के कारण ही लटका हुआ है.उक्त प्रतिक्रिया रेड क्रोस के सचिव ई.विभूतिनारायण सिंह का है.
कानून व्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत: अधिवक्ता ममता रानी वर्मा: शराबबंदी अवश्य ही सराहनीय पहल है और इससे बिहार का सम्मान बढा है लेकिन कानून व्यवस्था में गिरवाट आयी है जिसमें सुधार की जरूरत है.कार्यपालिका खासकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही से जनता परेशान हो रही है.महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री कई योजनाएं चला रहे हैं जिसका लाभ जनता को मिल र है.उक्त प्रतिक्रिया अधिवक्ता ममता रानी वर्मा का है.
कानून व्यवस्था को ठीक करने की जरूरतद -रूकमणि रमण मिश्रा: सरकार सभी क्षेत्रों में अच्छा कर रही है लेकिन कानून व्यवस्था ठीक नही होने से बदनामी हो रही है.शराबबंदी काफी सराहनीय पहल है लेकिन इसके साथ-साथ कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.उक्त प्रतिक्रिया रूकमणि रमन की है.
बडा एचिवमेंट है शराबबंदी : देवप्रिय मुखर्जी: बिहार सरकार का शराबबंदी बडा एचिवमेंट है.होली इसबार शराब बंदी के कारण ही शांतिपूर्ण माहौल में जिला वासी मनाये.लेकिन विधि व्यवस्था के कारण परेशानी हो रही है. सरकार को विधि व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है. उक्त प्रतिक्रिया रोटरी के सहायक मंडल अध्यक्ष देवप्रिय मुखर्जी का है.
शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही सरकार :अनिस: शिक्षा के क्षेत्र में सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. योजना का लाभ जनता तक पहुंच रहा है और बिहार का विकास हर क्षेत्र में हो रहा है. उक्त विचार माउंट सेना एकेडमी के चेयरमैन अनिसुर्रहमान का है.अल्पसंख्यक समाज भी विकास की राह पर है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सराहनीय पहल हुए हैं.
महिलाओं को मिला है सम्मान : डा. ताहेरा तबस्सुम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है और महिलाओं को सम्मान मिला है.स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई काम हुए हैं और उसका लाभ आम जनता को मिला है.उक्त प्रतिक्रिया शहर के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेष डा. ताहेरा तबस्सूम का है.कहा कि बिहार में शराबबंदी का अधिक लाभ महिलाओं को ही मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें