Advertisement
व्यवसायी के मुंशी से लूट में जमादार समेत पांच सस्पेंड
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : शहर की सुरक्षा में नाइट पेट्रोलिंग पर निकले नगर थाने के एक जमादार व चार सिपाहियों ने छौड़ादानो के स्वर्ण व्यवसायी व जदयू के जिला सचिव मनोज कुमार के मुंशी से आठ लाख 80 हजार लूट लिये. घटना 12 मार्च की अहले सुबह तीन बजे की है. व्यवसायी के मुंशी छोटन […]
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : शहर की सुरक्षा में नाइट पेट्रोलिंग पर निकले नगर थाने के एक जमादार व चार सिपाहियों ने छौड़ादानो के स्वर्ण व्यवसायी व जदयू के जिला सचिव मनोज कुमार के मुंशी से आठ लाख 80 हजार लूट लिये. घटना 12 मार्च की अहले सुबह तीन बजे की है. व्यवसायी के मुंशी छोटन झा ने थाने में शिकायत की. जांच के बाद मामला सही पाया गया़ इसके बाद आरोपित जमादार धनंजय कुमार सिंह की निशानदेही पर चार लाख 40 हजार बरामद किये गये. बाकी पैसा सिवान जिले से रिकवर किया गया. जमादार धनंजय सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
साथ ही आरोपित सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है़ स्वर्ण व्यवसायी का मुंशी छोटन झा शनिवार 11 मार्च को पैसा लेकर आभूषण खरीदने पटना गया था. मुजफ्फरपुर के आसपास जाम में फंसने से रात आठ बजे पटना पहुंचा. वहां से लौटने के दौरान गांधी चौक पर पुलिस गश्ती दल ने उसको पकड़ कर तलाशी ली. उसके बाद जैकेट के पॉकेट से आठ लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement