Advertisement
बाबा की निकलेगी बरात शहरवासी होंगे बराती
मोतिहारी : महाशिवरात्रि को लेकर शहर के बेलही देवी मंदिर, पंचमंदिर, नगर थाना परिसर का मंदिर सहित अन्य मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कहीं अष्टयाम तो कहीं भजन-कीर्तन आरंभ हो गया है. राजा बाजार, चंचल बाबा मंदिर को भी सजाया गया है. नगर थाना मंदिर से हर वर्ष की भांति शिव-पार्वती की […]
मोतिहारी : महाशिवरात्रि को लेकर शहर के बेलही देवी मंदिर, पंचमंदिर, नगर थाना परिसर का मंदिर सहित अन्य मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कहीं अष्टयाम तो कहीं भजन-कीर्तन आरंभ हो गया है. राजा बाजार, चंचल बाबा मंदिर को भी सजाया गया है. नगर थाना मंदिर से हर वर्ष की भांति शिव-पार्वती की बरात शहर में निकलेगी. इसकी जानकारी देते हुए भक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि बरात आकर्षक होगी, जिसमें शहर के गणमान्य लोग भाग लेंगे.
शिवरात्रि का महात्म्य : फागुन कृष्ण पक्ष में जिस दिन अर्ध रात्रि में चतुदर्शी तिथि पड़ती है, उस दिन महाशिवरात्रि का व्रत करने का विधान है. इस वर्ष महाशिवरात्रि 24 फरवरी को है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए थे. फागुन कृष्ण चतुदर्शी पर चंद्रमा सूर्य के समीप होता है. ऐसे में चंद्र का शिव रूपी सूर्य से मिलन महाशिवरात्रि कहलाता है. वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि जो लोग उपवास करते हैं, उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन उपवास रख कर गंगा जल, पंचामृत, पुष्प, दूर्वा, चंदन, भष्म, इत्र, विल्वपत्र, भांग, धतुर, धूप, ऋतुफल आदि से पूजन कर दूध, ईख के रस, फल का रस आदि से रुद्राभिषेक फलदायक होता है और समस्त पापों से मुक्ति मिलती है.
बाजार में रही चहल-पहल : शिवरात्रि पर्व को लेकर फलाहार सामग्री के लिए बाजार में चहल-पहल रही. मिठाई के अलावा गजरा, केसउर, बैर आदि की मांग ज्यादा रही. सड़क किनारे इन फलों की दुकानें सजी है. इसमें केला 20 से 40 रुपया दर्जन, गजरा 20 रुपया किलो, केसउर 20 से 25 रुपया, बैर 60 रुपया, नारंगी 40 रुपये किलो, अंगूर 80 से 100 और सेव 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement