घटनास्थल से तीन खोखा बरामद, जेसीबी क्षतिग्रस्त
Advertisement
मोतिहारी के अरेराज में फायरिंग से सनसनी
घटनास्थल से तीन खोखा बरामद, जेसीबी क्षतिग्रस्त जेसीबी के ड्राइवर के आवेदन पर पूर्व मुखिया व समर्थकों पर प्राथमिकी सड़क निर्माण के दौरान फायरिंग में घायल तीन लोग व इनसेट में बरामद खोखा. अरेराज : मलाही थाने के मझरिया वृति टोले में जन सहयोग से बन रही सड़क को लेकर पूर्व मुखिया सहित समर्थकों ने […]
जेसीबी के ड्राइवर के आवेदन पर पूर्व मुखिया व समर्थकों पर प्राथमिकी
सड़क निर्माण के दौरान फायरिंग में घायल तीन लोग व इनसेट में बरामद खोखा.
अरेराज : मलाही थाने के मझरिया वृति टोले में जन सहयोग से बन रही सड़क को लेकर पूर्व मुखिया सहित समर्थकों ने छह चक्र गोलियां चलायीं. गाेलीबारी में तीन ग्रामीण जख्मी हो गये. जेसीबी भी क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मलाही थाना पुलिस ने राइफल के तीन खोखे बरामद किये. थानाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने बताया कि मझरिया वृति टोले में ग्रामीणों द्वारा चंदा वसूल कर गुरुवार को जेसीबी से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था कि अचानक बाइक पर सवार पूर्व मुखिया सहित चार लोग
सड़क निर्माण के
हथियार से लैस होकर पहुंचे व गोली चलाने लगे. गोलीबारी में बृजा यादव के होंठ पर, संदीप यादव के जांघ में व मंदीप के बांये हाथ में छर्रा लगा है. जब्त जेसीबी ड्राइवर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वर्तमान मुखिया अनिल यादव सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रास्ते का पुल ध्वस्त होने के कारण गांव का आवागमन बाधित हो चुका था. इसको लेकर पूर्व मुखिया से सड़क निर्माण के लिए कहा गया, लेकिन कार्यकाल में सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ. पूर्व में भी ग्रामीणों के सहयोग से ही उक्त सड़क के कुछ भाग का निर्माण कार्य कराया गया था. गुरुवार की सुबह चंदा की राशि से बरकुरवा गांव से जेसीबी मंगा कर जैसे ही काम शुरू किया गया कि पूर्व मुखिया व उनके समर्थकों द्वारा निर्माण स्थल पर पहुंच कर रंगदारी की मांग की गयी तथा नहीं देने पर गोली चलायी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अगर नामजद सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सभी ग्रामीण अरेराज में धरना देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement