23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी. परिवहन डिपो मोतिहारी को मिलीं 20 यात्री बसें

10 बसों का इसी सप्ताह होगा परिचालन अन्य वाहनों की अपेक्षा कम होगा किराया डिपो से बस परिचालन का रूट निर्धारित मोतिहारी : शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब सर्वसुलभ व सस्ते दर पर यात्रा की सुविधा मिलेगी. गांव से शहर को यात्री वाहन सुविधा से जोड़ने के लिए बिहार राज्य परिवहन निगम […]

10 बसों का इसी सप्ताह होगा परिचालन

अन्य वाहनों की अपेक्षा कम होगा किराया
डिपो से बस परिचालन
का रूट निर्धारित
मोतिहारी : शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब सर्वसुलभ व सस्ते दर पर यात्रा की सुविधा मिलेगी. गांव से शहर को यात्री वाहन सुविधा से जोड़ने के लिए बिहार राज्य परिवहन निगम पटना से मोतिहारी डिपो के लिए 20 नयी बसों के परिचालन की स्वीकृति दी है. इसमें तत्काल 10 बसों का परिचालन इसी सप्ताह से आरंभ होगी. 32 सीटेड इन बसों में यात्रियों को कोई कठिनाई नहीं होगी. एक रूट में निगम की बसें तीन से चार फेरा लगायेंगी. प्रतिष्ठान अधीक्षक श्रीनारायण शर्मा ने बताया कि सभी बसें तत्काल मोतिहारी छतौनी स्थित डिपो से खुलेंगी. आनेवाले दिनों में संबंधित क्षेत्र के बस-स्टैंड के पास अपना स्टैंड बना परिचालन प्रारंभ कराया जायेगा.
अन्य यात्री बसों की अपेक्षा निगम के बसों का किराया करीब 25-30 प्रतिशत कम होगा. यथा मोतिहारी से घोड़ासहन का किराया निजी वाहनों पर करीब 55 रुपया है भाया ढाका जो निगम की बस पर 32-35 रुपया ही देना होगा. रुटों का निर्धारण किया गया है. सही किराया भी एक से दो दिनों में निर्धारित हो जायेगा. डिपो में रोशनी, पानी के साथ अन्य यात्री सुविधा बहाल करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.
निजी वाहनचालकों की मनमानी पर लगेगी रोक : लंबे अरसे से डिपो की बसों का परिचालन न होने से विभिन्न सड़कों पर निजी बसवालों की मनमानी चलती है. ऐसे में परिवहन डिपो की किफायती किराया व सुविधायुक्त यात्रा से निजी वाहनवालों का आय प्रभावित होगा, जो किसी न किसी प्रकार विरोध कर सकते हैं.
सभी बसें टू बाय टू: मोतिहारी परिवहन डिपो के लिए स्वीकृत सभी बसें टू-बाय-टू हैं. इसमें यात्रियों को सुविधा मिलेगी. लेकिन बसों का फ्लोर नीचा होने के कारण गड्ढेनुमा सड़कों पर इसका परिचालन आसान नहीं होगा.
डिपो से बसों का परिचालन शीघ्र आरंभ करा दिया जायेगा. डीएम व एसपी से परिचालन झंडी दिखाकर आरंभ कराया जायेगा. निकट भविष्य के बसों की संख्या 20 से ज्यादा भी हो सकती है.
श्रीनारायण शर्मा, प्रतिष्ठान अधीक्षक
निर्धारित रूट
मोतिहारी से अरेराज संग्रामपुर
केसरिया भाया कल्याणपुर रक्सौल
बखरी से ढाका-रक्सौल
मोतिहारी से घोड़ासहन भाया ढाका चार बसें
मोतिहारी से भाया पताही मिर्जापुर
छौड़ादानो से लखौरा-मोतिहारी चार फेरा
मोतिहारी से भाया सुगौली-रक्सौल
मोतिहारी से भाया सुगौली-रक्सौल
मोतिहारी से भाया चकिया-मुजफ्फरपुर
इस माह के अंत तक शेष बसें भी डिपो को मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें