मोतिहारी : घोड़ासहन में रेलवे ट्रैक पर आइइडी प्लांट के आरोपित तीनों आइएसआइ एजेंटों को सुरक्षा के बीच सोमवार को बेतिया मंडल कारा भेजा गया. न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले तीनों संदिग्धों को बेतिया रेल न्यायालय में पेश किया गया. रेल पुलिस ने घोड़ासहन कांड में तीनों के विरूद्ध न्यायालय में रिमांड अर्जी दाखिल […]
मोतिहारी : घोड़ासहन में रेलवे ट्रैक पर आइइडी प्लांट के आरोपित तीनों आइएसआइ एजेंटों को सुरक्षा के बीच सोमवार को बेतिया मंडल कारा भेजा गया. न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले तीनों संदिग्धों को बेतिया रेल न्यायालय में पेश किया गया. रेल पुलिस ने घोड़ासहन कांड में तीनों के विरूद्ध न्यायालय में रिमांड अर्जी दाखिल की है.
रेल डीएसपी रामाशंकर उपाध्याय ने बताया कि तीनों को पांच दिनों के रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन के लिए न्यायालय ने चार फरवरी का समय दिया था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अर्जी पर न्यायालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन को एकसेप्ट कर लिया. उसके बाद रेल न्यायालय बेतिया में पेशी के बाद तीनों संदिग्धों को न्यायिक हिरासत में बेतिया मंडल कारा भेज दिया गया है. उम्मीद है कि एक से दो दिन में रिमांड की स्वीकृति मिल जायेगी.
आदापुर पुलिस ने संदिग्ध उमाशंकर पटेल, मुकेश यादव व मोतीलाल पासवान को आदापुर पुलिस ने दीपक राम व अरुण राम के अपहरण व हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था,जबकि घटना में शामिल ब्रजिकशोर गिरि, मुजाहीर अंसारी व शंभू गिरि की गिरफ्तारी नेपाल में हुई थी. गिरफ्तारी के बाद इनकी आइएसआइ कनेक्शन के साथ कानपुर व घोड़ासहन हादसे में संलिप्तता सामने आयी थी.
सेंट्रल जेल मोतिहारी से सुरक्षा
के बीच भेजे गये बेतिया
– पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड चाहती है रेल पुलिस
– घोड़ासहन कांड में तीनों पर शुरू हुई कानूनी कार्रवाई