एसडीओ से मिला कांवरियों का जत्था
Advertisement
नेपाल से आये कांवरियों को नहीं मिल रही सुविधा
एसडीओ से मिला कांवरियों का जत्था अरेराज : बसंत पंचमी के अवसर पर नेपाल से आये कांवरियों ने साफ सफाई, शुद्ध पेयजल व प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने पर सोमवार की सुबह एसडीओ से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान समुचित व्यवस्था की मांग की गयी. एसडीओ विजय कुमार पांडेय द्वारा मंदिर कर्मचारी सुभाष […]
अरेराज : बसंत पंचमी के अवसर पर नेपाल से आये कांवरियों ने साफ सफाई, शुद्ध पेयजल व प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने पर सोमवार की सुबह एसडीओ से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान समुचित व्यवस्था की मांग की गयी. एसडीओ विजय कुमार पांडेय द्वारा मंदिर कर्मचारी सुभाष गिरि को बगीचा की साफ सफाई, प्रकाश के लिए जल्द जेनसेट लगाने व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर कार्यालय को सूचना देने का निर्देश दिया गया. विदित हो कि बसंत पंचमी के अवसर पर नेपाल सहित विभिन्न जिलों से लाखों श्रद्धालु पहलेजा, बागमती, त्रिवेणी व प्रयाग नदी से जलबोझी कर बाबा सोमेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. पड़ोसी देश नेपाल के परसा जिला से लगभग 500 सौ की संख्या में कांवरिया जलबोझी कर बाबा की नगरी में पहुंचे हुए हैं.
कांवरियों का कहना है पूर्वजों के समय से ही हमारे जिला के कांवरियों का जत्था मंदिर के दक्षिण फुलवारी में ही पड़ाव स्थल बनाकर रहता है. वही जत्था अमावस्या से लेकर बसंत पंचमी तक रहता है जो बसंत पंचमी के रोज जलाभिषेक कर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करते हैं. दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा करने व बाकी स्थलों पर गंदगी का अंबार रहने के कारण इन श्रद्धालुओं को ठहरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं कांवरिया : नेपाल के परसा जिला के भीसवा बंजरी गांव के लक्षुमण सहनी ने बताया कि 25 वर्षों से जलबोझी कर जलाभिषेक के लिए जत्था में आते हैं. इसके पूर्व हमारे बाबा के समय से ही पूर्वज बाबा के यहां जलाभिषेक करने के लिए पैदल कांवर लेकर आते थे. कांवरिया हरेन्द्र गिरि व विनोद ठाकुर ने बताया कि इस बार फुलवारी में साफ सफाई, प्रकाश, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी है.
त्वरित कार्रवाई का निर्देश: न्यास समिति अध्यक्ष सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय ने बताया कि कांवरियों द्वारा अपनी समस्या को बताया गया है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रबंधन को साफ सफाई व उतम प्रकाश की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है.
सड़क पर चंदा काटनेवाले को करें चिह्नित : अरेराज ़ सोमवार को बसंत पंचमी मेला के तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में चारों प्रखण्ड के पदाधिकारियों के बैठक हुई. बैठक मे साफ सफाई, प्रकाश, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. एसडीओ ने मेला क्षेत्र में रात्रि गश्ती, दिवा गश्ती व संध्या गश्ति करने के साथ ही पूरे शहर व पडाव स्थलो पर पैदल मार्च करने का निर्देश दिया गया. साथ ही चंदा वसूलनेवालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया़
जर्जर केडिया धर्मशाला को किया गया ध्वस्त : अरेराज ़ बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास अवस्थित जर्जर केडिया धर्मशाला को प्रशासन द्वारा सोमवार को ध्वस्त कर दिया गया. सीओ रघुनाथ तिवारी ने बताया कि जर्जर अवस्था में रहे केडिया धर्मशाला के छत गिरने से विगत अनंत चर्तुदशी मेला मे एक दर्जन से अधिक कांवरिया जख्मी हो गये थे. इलाज के समय दो कांवरियों की मौत भी हो चुकी थी. बसंत पंचमी मेले के अवसर पर कई श्रद्धालुओं का जत्था मना करने के बाद भी लोग जर्जर धर्मशाला में जाने से नहीं मान रहे थे, जिसको लेकर एसडीओ विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर जेसीबी से पूरे जर्जर केडिया धर्मशाला को ध्वस्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement